Budget 2020: सरकार के ऐलान से Dairy सेक्टर में करीब 1 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार : आर एस सोढ़ी, एमडी, Amul

0
318

Budget 2020: सरकार के ऐलान से Dairy सेक्टर में करीब 1 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार : आर एस सोढ़ी, एमडी, Amul

पशुधन प्रहरी  नेटवर्क,
नई दिल्ली, 2 फरवरी 2020

बजट में डेयरी सेक्टर के लिए सरकार की तरफ से की गई घोषणाओं का डेयरी इंडस्ट्री ने स्वागत किया है। देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी Amul Dairy के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने डेयरी और पशुपालन सेक्टर के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलानों की प्रशंसा की है। वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार देश में मिल्क प्रोसेसिंग की क्षमताओं को 53.5 मिलियन टन से बढ़ाकर 2025 तक 106 मिलियन टन करने की कोशिश करेगी।

 

Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation (GCMMF) के एमडी आर एस सोढ़ी ने सरकार के इस कदम को जबरदस्त बताते हुए कहा, “इससे डेयरी सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और डेयरी किसानों को फायदा होगा। इतना ही नहीं इससे आने वाले सालों में दुग्ध उत्पादक किसानों की उनके उत्पाद की अधिक कीमत मिलेगी। अगर चीजें सही दिशा में रहीं तो इससे ग्रामीण भारत में 80 लाख और शहरों में 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।”

R S Sodhi@Rssamul

Budget 2020, excellent move , will bring more investments in dairy sector which will increase farmers bargaining power to get better prices for their produce , if done properly it will create 80 lcs jobs in Rural India and 16 lcs jobs in Urban India.@nsitharaman @girirajsinghbjp

इतना ही नहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान Foot and Mouth Disease (FMD) और Brucellosis को 2025 तक पूरी तरह खत्म करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। इसके साथ ङी कृत्रिम गर्भादान को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत करने का भी ऐलान किया है। अमूल के एमडी के मुताबिक सरकार के इन कदमों से भी पशुपालकों को लाभ होगा और दुग्ध के उत्पादन में इजाफा होगा।

इसके साथ ही आर सोढ़ी ने कहा कि मिल्क प्रोडक्ट जैसे जल्द खराब होने वाले किसान के उत्पादों को इधर-उधर ट्रांसपोर्ट करने के लिए किसान रेल चलाने का भी ऐलान किया गया है। इससे भी किसानों को काफी फायदा होगा।

 

 

 

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  QUESTION IN  LOK SABHA TO MINISTER  FISHERIES, ANIMAL HUSBANDRY AND DAIRYING REGARDING DECLINE IN CAMEL POPULATION