पशुओं को सुरक्षित नियंत्रण कैसे करें( सुरक्षित जमीन पर कैसे गिराए)

0
3638

Casting:- कास्टिंग का मतलब पशुओं को सावधानीपूर्वक जमीन पर गिराना होता है ।Casting करके पशुओं को लंबे समय तक काबू में रख सकते हैं।
कास्टिंग करने का उद्देश्य,जैसे :- ऑपरेशन (पेट का ऑपरेशन,सींग का ऑपरेशन,खुर का ऑपरेशन,सींग रोधन, ब्रांडिंग ,ड्रेसिंग) आदि !

पशुओं को जमीन पर गिराते समय ध्यान रखने वाली बातें-:-

1. जिस जगह पर पशु को गिरा रहे हैं वहां की जगह पर्याप्त हो
2. उस स्थान की जमीन समतल अच्छी वह मुलायम तथा बिछावन युक्त हो । पत्थर, कील व कांटे न हो ।
3. पशु को अधिकतर बायी तरफ से गिराए । आवश्यकता पढ़ने पर दायीं तरफ गिरा सकतें हैं।
4. गयाभिन गाय या भैंस को कभी नहीं गिराएं परंतु आपातकालीन स्थिति में गिरा ना पड़े तो सावधानीपूर्वक गिराए ।
5. बडे व व्यस्क पशु को जमीन पर गिराने के लिए लगभग 3-4 आदमियों की आवश्यकता पड़ती है ।

पशु को जमीन पर गिराने के 2 तरीके होते हैं ।

पशु को जमीन पर गिराने का यह सबसे अच्छा,प्रभावशाली तथा सबसे अधिक काम में लिया जाने वाला तरीका हैं ।

इस तरीके से पशुओं को जमीन पर गिराने के लिए रस्सी की लंबाई लगभग 8 से 10 मीटर होनी चाहिए अब रस्सी के एक सिरे पर फंदा या लूप बना लेते हैं और सींग वाले पशुओं में इस फंदे को सींग के चारो तरफ कसते हैं तथा जिन पशुओं के सींग नही हैं उन पशुओं में रस्सी को गर्दन में कसते हैं

इसके बाद रस्सी का दूसरा फंदा अगले पैरों के पीछे तथा तीसरा फंदा पेट(Abdomen) के चारों ओर अयन या स्क्रोटम के आगे लगाते हैं इसके पश्चात दो व्यक्ति रस्सी के मुख्य शीरे को पशु के पीछे व गिराने वाली दिशा की तरफ खींचते हैं और एक व्यक्ति पशु के सिर के पास खड़ा रहता है जो पशु के गिरने के विपरीत दिशा में सिर को धक्का मारता है रस्सी को खींचने वाला एक व्यक्ति पशु की पूंछ को पीछे के दोनों पैरों के बीच से निकाल कर पैरों के ऊपर दबा कर रखता है ।

READ MORE :  दुधारू पशुओ का चुनाव कैसे करे

Alternative Method / Burley Method

इस तरीके में रस्सी की लंबाई लगभग 10 से 12 मीटर होती है
रस्सी के दोनों सिरे को बराबर कर रस्सी के बीच वाले भाग को पशु की गर्दन पर डालते हैं इसके पश्चात रस्सी के दोनों सिरों को अगले पैरों के बीच से निकाल कर पीठ पर क्रॉस कराते हैं अब दोनों सिरों को पीछे के पैरों के बीच से निकाल कर बाहर खींच लेते हैं इसके बाद दो व्यक्ति रस्सी के दोनों सिरों को पकड़कर पीछे की तरफ खींचते हैं जिससे पशु नीचे की तरफ झुक कर जमीन पर बैठ जाता है या गिर जाता है इसके बाद एक व्यक्ति सिर को व दूसरा व्यक्ति पूछ को पकड़ता है तथा तीसरा व्यक्ति पैरों को आपस में बांधता है

अब हम पशु को पूरी तरह से कंट्रोल में कर लिया है अब पशु से संबंधित ड्रेसिंग या कार्य को कर सकते हैं

By-Savin Bhongra, Livestock advisor, Hariyana.

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON