आहरण और वितरण अधिकारी की ट्रेनिंग का समापन
लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा 36 प्राध्यापकों को वेबिनार की सहायता से डी.डी.ओ. के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण ई-गवर्नेंस सैल के तकनीकी सहयोग से 03.12.2020 से 10.12.2020 तक आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता एच.आर.एम. निदेशिका एवं पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. निर्मल सांगवान ने की। इस प्रशिक्षण में डॉ. एस.एस. ढाका व श्री के. के. पिलानी पाठ्यक्रम समन्वयक और डॉ. नीलेश सिंधु वेब कोर्स मॉडरेटर रहे।
समापन समारोह में डॉ. निर्मल सांगवान ने बताया कि आहरण और वितरण अधिकारीयों की ट्रेनिंग को गूगल मीट के माध्यम से निर्धारित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1: 00 बजे तक हरियाणा इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटर एवं देश के विभिन्न जगहों से विशेषज्ञों को व्याख्यान के लिए ऑनलाइन आमंत्रित किया गया था।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा इन 7 दिनों में सभी 36 प्राध्यापकों को लुवास अधिनियम और क़ानून, लुवास खाता कोड वॉल्यूम- 1, लुवास खरीद प्रक्रिया, आयकर की गणना, लुवास टी.ए. नियम, लुवास विश्वविद्यालय कैलेंडर वॉल्यूम- II, एच.सी.एस. (वेतन) नियम, एच.सी.एस. (सामान्य) नियम 2016, एचसीएस (एसीपी) नियम 2016 + एचसीएस (भत्ते नियम 2016), आ.आर.टी.आई. आदि पर व्याख्यान से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को ई-सेवा द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिया गया।
इस अवसर पर पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. एस.एस. ढाका ने सभी विशेषज्ञों एवं उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागी ट्रेनिंग में अर्जित ज्ञान का दैनिक प्रशासनिक कार्यों के उपयोग करेंगे जिससे उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार आएगा। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. स्वाति दहिया ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव रखा।