क्या पशुओं में भी फ़ैल सकता है कोरोना का संक्रमण?
रुकय्या सिद्दिकी 1, बी. सी. मण्डल 2, मनवीन कौर 3 एवं रिपुसूदन कुमार 4 1 , 3 एम. वी. एस. सी. छात्रा ,2 प्राध्यापक ,4 सहायक प्राध्यापक ; पशु पोषण विभाग ,पशुचिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय ,गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगक विश्वविद्यालय ,पंतनगर-263145 ( उत्तराखंड)
दुनिया भर में हलचल मचा चुके और लाखों लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना अब जानवरों में भी देखने को मिली है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट, जिसमें अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में एक टाइगर की इस वायरस से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पशुओं में भी इसका संक्रमण फ़ैल सकता है। एक अध्ययन के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण का अधिक खतरा बिल्लियों,कस्तूरी बिलाव और कुत्तों जैसे जानवरों में देखा गया है जबकी बत्तख ,चूहों ,सूअरों और मुर्गियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा कम है ।
कैसे फैलता है संक्रमण ?
क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस मानव के बल की तुलना में ९०० गुना छोटा होता है लेकिन यह बहुत तीर्व गति से फैलता है जिसके कारण इससे मरने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गयी है। ये वायरस शरीर में तभी प्रवेश कर सकता है जब यह किसी जीव के आँख ,नाक ,या मुँह के संपर्क में आये ।
पशुओं में कोरोना वायरस का संक्रमण मनुष्यों की तुलना बहुत कम है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह पशुओं में नहीं फ़ैल सकता ,इसलिए हमें पशुओं के साथ भी उतनी ही सावधानी बरतनी चाहिए और यह निश्चित करना चाहिए कि किसी भी प्रकार कोरोना संक्रमित व्यक्ति या वस्तु, पशुओं के संपर्क में न आ सके ।
फार्म पर पशुओं में कैसे रोकें कोरोना का संक्रमण ?
- फार्म पर किसी भी गैर ज़रूरी व्यक्ति या पर्यटक की आवाजाही पर रोक लगानी चाहिए ।
- फार्म पर कार्यरत कोई भी व्यक्ति अगर दूसरे देश से आ रहा है तो निश्चित ही उसे 14 दिन के क्वारंटाइन में रखना चाहिए ।
- फार्म पर ज़्यादा लोगों के इकट्ठे होने और भीड़ लगाने पर भी रोक लगनी चाहिए ।
- फार्म पर बायो सिक्योरिटी के सभी नियम व शर्तों का सख्ती से पालन कराना चाहिए ।
- फार्म पर कार्यरत सभी व्यक्तियों का मास्क लगाना, सैनिटाइज़र का नियमित रूप से इस्तेमाल करना ,उचित दूरी का ध्यान रखना आदि अनिवार्य करना चाहिए ।
- पशुओं के बाढ़े की नियमित रूप से सफाई करना और उसे डिसइंफेक्ट करना चाहिए ।
- पशुओं को किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचाना चाहिए ।
निष्कर्ष
तमाम विशेषज्ञों ने यह दावा किया है कि अगर कोरोना का संक्रमण पशुओं में भी तेज़ी से फैलने लगा तो स्थिति ज़्यादा ख़राब हो सकती है , इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए पशुपालक को पहले से ही इसके रोकथाम कि लिए ज़रूरी एहतियात बरतनी चाहिए और यह निश्चित करना चाहिए कि किसी भी प्रकार पशुओं तक इसका संक्रमण ना पहुंच सके । इसके अलावा जंगली जानवरों में भी इसके संक्रमण को रोकने कि लिए, भारत सरकार द्वारा सभी चिड़ियघरों की एडवाइजरी जारी करते हुए सतर्कता बरतने कि निर्देश जारी किये गए हैं।