कीमती कार में चिड़िया ने दिए अंडे, दुबई के प्रिंस ने कहा- बच्चों के बड़े होने तक नहीं चलेगी कार

0
307

कीमती कार में चिड़िया ने दिए अंडे, दुबई के प्रिंस ने कहा- बच्चों के बड़े होने तक नहीं चलेगी कार

शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम. ये भारी भरकम नाम दुबई के क्राउन प्रिंस का है. हाल फिलहाल सोशल मीडिया पर वो चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि प्रिंस ने एक बेजुबां पक्षी के लिए अपनी कीमती और पसंदीदा कार तक का त्याग कर दिया है. दरअसल, प्रिंस की मर्सिडीज की विंडशील्ड पर चिड़िया ने घोंसला बना लिया था.

यह देखकर प्रिंस ने उसे परेशान न करने का निर्णय लिया और कार में बैठने से मना कर दिया. प्रिंस चाहते हैं कि उनकी कार में चिड़िया आराम से अपना परिवार बढ़ाए. लिहाजा, उन्होंने कार को साइड में खड़ा करा दिया और कर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी इस कार को नहीं छुएगा, जब तक चिड़िया के बच्चे बड़े नहीं हो जाते. प्रिंस ने सोशल मीडिया पर कार में बैठी चिड़िया और उसके बच्चों का वीडियो शेयर किया हैं

वीडियो अब वायरल हो चुका है और खूब पसंद किया जा रहा है. लोग प्रिंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोग कह रहे हैं प्रिंस आपका दिल सोने का है!

स्रोत -हिंदी टाइम्स

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  Presence of Antibiotic Residues in livestock product and public Health Hazard