उत्तराखंड,वैटरनरी डाक्टर अदिति शर्मा होंगी मंडोकोट अवार्ड से सम्मानित
प्रतिवर्ष एक महिला पशु चिकित्सक को अतुलनीय कार्य के लिए दिया जाता है अवार्ड
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत नगद और प्रमाण पत्र के साथ करेंगे सम्मानित
पशुधन प्रहरी ब्यूरो
उत्तराखंड की एक मात्र वैटरनरी आफिसर ग्रेड वन डाक्टर अदिति शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय पशु चिकित्सा विज्ञान अकादमी द्वारा डाक्टर वल्लभ मंडोकोट मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ये अवार्ड 20 जून को नागपुर पशु चिकित्सा महाविद्यालय में प्रदान किया जायेगा।
प्रतिवर्ष एक महिला पशु चिकित्सक को यह अवार्ड उनके क्षेत्र में अतुलनीय कार्य के लिए दिया जायेगा।
यह अवार्ड राष्ट्रीय पशु चिकित्सा विज्ञान अकादमी द्वारा हर साल क्षेत्र में उनके योगदान के आधार पर केवल एक महिला पशु चिकित्सक को दिया जाने वाला एक प्राकृतिक पुरस्कार है, इसमें एक प्रमाण पत्र और 41000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
इससे पूर्व भी डाक्टर अदिति अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एके चैटर्जी सिल्वर मैडल हासिल कर चुकी हैं, पीजी डिप्लोमा इन एडवांस वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट के साथ ही डाक्टर अदिति उत्तराखंड सरकार के वैटरनरी एनिमल्स हज्बैंन्डरी डिपार्टमेंट में ग्रेड वन आफिसर के पद पर काम कर रही है।
डाक्टर अदिति की जां बाजी और सूझबूझ को लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा कर कई लोगों के हत्यारे हाथी को नियंत्रित कर ह्यूमन फ्रेंडली बनाने का कार्य अंजाम देते हुए देखा है।
अपनी योग्यता और क्षमता के चलते डाक्टर अदिति को कई प्रोफेशनल झंझावातों का भी सामना करना पड़ा था।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में असिस्टेंट प्रोफेसर एग्रीकल्चर विनोद शर्मा और पुष्पलता के घर 17अगस्त 1977 को जन्मीं डाक्टर अदिति उत्तराखंड के लिए एक मिसाल हैं।