झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ की आमसभा में डॉ. सैमसन संजय टोप्पो अध्यक्ष एवं डॉ. शिवानंद काशी महामंत्री पुनर्निर्वाचित

0
125
Jharkhand Veterinary Service Association

Dr. Samson Sanjay Toppo Re-elected as President and Dr. Shivanand Kashi as General Secretary in Jharkhand Veterinary Service Association General Assembly

झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ की आमसभा में डॉ. सैमसन संजय टोप्पो अध्यक्ष एवं डॉ. शिवानंद काशी महामंत्री पुनर्निर्वाचित

झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ का अध्यक्ष डॉ सेमसन संजय टोप्पो एवं महामंत्री डॉ शिवानंद कशी आम सहमति से पुनः चुने गये

_झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह आम सभा का आयोजन दिनांक 9/3/25 दिन रविवार  को पशुपालन निदेशालय, हेसाग रांची मे आयोजित किया गया है। मंच मे छेत्रीय निदेशक रांची डॉ रवि कपूर,छेत्रीय निदेशक दुमका डॉ विपिन महता,छेत्रीय निदेशक,उत्तरी छोटानागपुर,हज़ारीबाग डॉ न्यूतों तिर्की,महिला पशुचिकित्सक अध्यक्ष,डॉ निशि किरण वर्मा,सचिव,डॉ नूपूर कोयल उपस्थित थे.आम सभा मे निम्न निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया.

1.मासिक सदस्यता शुल्क ,आजीवन सदस्यता शुल्क मे विर्धी ,सभी सदस्य को JVSA अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत झारखण्ड पशुचिकित्सा परिषद से रिन्यूअल किया जायेगा का प्रस्ताव पारित किया गया,संघ का अपना भवन पशुपालन निदेशलय के समीप रिक्त भूमि मे बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया अंत मे सर्व सम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी को अवधि विस्तार दिया गया!

*कार्यक्रम मे सभी महिला पशुचिकित्सक एवं नवनियुक्त पशुचिकत्सको का गुलाब पुष्प देकर अभिनन्दन किया गया !

*पशुचिकित्सको का संसोधित नियमावली अधिसूचित होने के उपरांत विभागीय पुर्नगठन का चिनिहितिकारण जल्द अधिसूचित कराने का निर्णय लिया गया ।  संघ के अध्यक्ष डॉ सेमसन संजय टोप्पो ने सभी सम्मानित सदस्यों को आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक, मानसिक रूप से संघ को सशक्त एवं सुदृढ़ कर मजबूती प्रदान करने कि अपील कि गई !कार्यकर्म मे लगभग 260 पाहुँचिकित्सक भाग लिए.

READ MORE :  झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ ने कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख से पशु चिकित्सा सेवा मे पुनर्गठन की मांग रखी

अध्यक्ष

महामंत्री

झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON