भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के सदस्य के चुनाव में डॉक्टर उमेश चंद्र शर्मा का पैनल विजयी
भारतिय पशु चिकित्सा परिषद (भी सी आई )जो कि भारत सरकार के आईविसी एक्ट 1984 के तहत गठित है, जिसमें कुल 27 सदस्य होते हैं, इनमें से 16 सदस्यो को मनोनीत किया जाता है तथा शेष 11 सदस्यों का चुनाव पूरे भारतवर्ष से रजिस्टर्ड पशु चिकित्सकों के मतदान के द्वारा किया जाता है ,इन्हीं 11 सदस्यों के चुनाव हेतु, देशभर के कूल 68000 रजिस्टर्ड पशु चिकित्सकों मे से 30962 पशु चिकित्सकों ने अपने मत का इस्तेमाल दिनांक 20.8. 2020 से दिनांक 22.8. 2020 तक ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से किया। भारतीय पशु चिकित्सा के इतिहास में ऐसा प्रथम बार हो रहा है की मतदान हेतु ऑनलाइन वोटिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोरोना काल में ऑनलाइन वोटिंग की प्रक्रिया बहुत ही व्यवहारिक है। आज दिनांक 24 .8. 2020 को सुबह 11:00 बजे, दिल्ली के कृषि भवन स्थित ई वोटिंग कोषांग से ऑनलाइन वोटों की गिनती तथा उनका परिणाम की घोषणा डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से उम्मीदवारों के समक्ष की गई। इस मतदान में कुल 92 उम्मीदवारों ने अपने भाग्य का फैसला आजमाया था जिसमें से डॉ उमेश चंद्र शर्मा तथा उनके द्वारा समर्थित पैनल के कुल 11 उम्मीदवारों में से 10 उम्मीदवारों ने विजय हासिल की तथा एक उम्मीदवार डॉक्टर चिरंतन कादियान विजयी हुए। डॉक्टर चिरंतन को सबसे ज्यादा वोट (10860) मिले वही दूसरे स्थान पर डॉ उमेश चंद्र शर्मा रहे जिन्हें कुल 10735 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर पंजाब के डॉक्टर अमित नयन रहे उन्हें 10626 वोट मिले । इंडियन वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया का मुख्य काम भारतीय पशु चिकित्सा प्रणाली को सुदृढ़ करना तथा इससे संबंधित नियम कानून बनाने हेतु सरकार को सलाह देना है। वेटरनरी काउंसिल आफ इंडिया के सभी विजयी उम्मीदवारों को पशुधन प्रहरी के तरफ से हार्दिक अभिनंदन।
सभी 11 उम्मीदवारों के नाम तथा उनके द्वारा प्राप्त कुल मतों की संख्या निम्नवत है:
1. CHIRANTAN KADIYAN 10860
2. UMESH CHANDRA SHARMA 10735
3. AMIT NAIN 10626
4. DEVI SHANKAR RAJORIA 9938
5. INGLE SANDEEP VINAYAKRAO 9330
6. ARUN KUMAR T.R. 9311
7. PRADEEP KUMAR YADAV 9220
8. RAMESH R. 8755
9. KANTHARRAJU L. 8576
10. VIJAY KUMAR JHA 8405
11. GURCHARAN DATTA 8302