पेट क्लिनिक में प्रतिनियुक्ति पशुचिकित्सक को बाहय व्यक्ति से धमकी मिलने के कारण परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग- झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ
डॉ अमित गुप्ता, भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी, जोन्हामोड, रांची; प्रतिनियुक्त- पेट क्लिनिक रांची को अज्ञात न० से सपरिवार जान से मारने की धमकी, बेटी को अपहरण करने सम्बंधित धमकी आ रही है , जिससे सारा परिवार भयभीत है इस आशय की सुचना बरियातु थाना एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी, रांची को दी गई है।
विदित हो कुछ दिनों पूर्व केरल राज्य में पशुचिकित्सा विज्ञान के द्वितीय वर्ष के छात्र की जघन्य हत्या की गई है, जिसके चलते देश के पशुचिकित्सकों में रोष है, भारतीय पशुचिकित्सा सेवा संघ के आह्वान पर देश भर मे दोषियों पर करवाई औऱ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्य के पशुचिकित्सक ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।संघ के अध्यक्ष डॉ सेमसन संजय टोप्पो ने कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए समस्त पशुचिकित्सको का आभार व्यक्त किया.
संघ के महामंत्री डॉ शिवानंद कांशी ने पशुचिकित्सक अपने कार्यस्थल पर भयमुक्त होकर कार्य कर सकें, दोषियों पर कड़ी करवाई हो इसके साथ राज्य सरकार मेडिकल की तर्ज पर वेटरनरी प्रोटेक्शन एक्ट बहाल करें, इस निमित्त करवाई की मांग रखी ।
महामंत्री
झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ