पशुओं को खनिज मिश्रण खिलाएं, कम लागत पर अधिक दूध पाएं
भाकृअनुप–राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल-132001(हरियाणा)
खनिज मिश्रण
दुधारू पशुओं में प्रजनन संबंधित समस्याओं, दूध उत्पादन तथा शारीरिक विकास के लिए भाकृअनुप–राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान ने 1972 में पशुओं के लिए खनिज मिश्रण तैयार किया। इसके पश्चातदेश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों एवं अन्य संगठनों ने अपने-अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार खनिज मिश्रण तैयार किया ।
खनिज मिश्रण खिलाने से लाभ
- दुधारू पशुओं की प्रजनन क्षमता में सुधार ।
- मादा पशुओं की गर्भ धारण क्षमता में सुधार ।
- दुग्ध उत्पादन मेंवृद्धि ।
- स्वस्थ बछड़े -बछड़ियों का जन्म ।
- बछड़े -बछड़ियों शीघ्र वयस्क होते हैं।
- रोगप्रतिरोधक क्षतमा मेंवृद्धि ।
- खनिज मिश्रण खिलाने का तरीका
-
दुधारू गायों और भैंसों के लिए
50 से 60 ग्राम खनिज मिश्रण प्रति पशु प्रतिदिन एवं दुग्ध उत्पादन के अनुसारखिलाएं बछड़े –बछड़ियों और अनुत्पादक पशुओं के लिए 20 से 30 ग्राम खनिज मिश्रण प्रति पशु प्रतिदिन खिलाएं - पशुओं को50 ग्राम खनिजमिश्रणप्रतिदिनखिलाएं, प्रजनन संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाएं