जी आर चींताला बने नाबार्ड के नए चेयरमैन

0
358

पशुधन प्रहरी नेटवर्क,
नई दिल्ली, 29 मई 2020,

केंद्र सरकार ने जी आर चिंताला को नाबार्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्होंने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है। नाबार्ड के अध्यक्ष का पद संभालने से पूर्व श्री चिंतला बेंगलुरु स्थित नैबफिन्स के प्रबंध संचालक के पद पर आसीन थे। नाबार्ड के जन-संपर्क अधिकारी अजीत सिंह के मुताबिक श्री चिंतला भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली से स्नातकोत्तर हैं। नाबार्ड में अधिकारी के रूप में नियुक्त होने के उपरांत उन्होंने नाबार्ड के प्रधान कार्यालय मुंबई और उसके बाद हैदराबाद, लखनऊ, चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप, नई दिल्ली और बेंगलुरू स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों में विभिन्न पदों पर काम किया है।

श्री चिंतला ऐग्री बिजनेस फाइनेंस लिमिटड हैदराबाद के दो वर्षों तक उपाध्यक्ष और बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान (बर्ड), लखनऊ के निदेशक भी रहे। श्री चिंतला को अनेकों परामर्शी समनुदेशन भी सौपे गए, जिसमें स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाई) का अनुसूचित जातियों/जनजातियों की आकांशाओं की पूर्ति करने में प्रभावोत्पादकता प्रमुख था जिसकी अनुशंसायों से सम्पूर्ण देश में एसजीएसवाई के स्थान पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) शुरू करने में मदद मिली।

श्री चिंतला ने नाबार्ड में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप के जनजाति और गैर-जनजाति के खोपरा (नारियल) उत्पादक कृषकों को उनके उत्पाद की लाभकारी कीमत सुनिश्चित करवाने के लिए वहां कृषक उत्पादक संगठनो का सफलतापूर्वक शुभारंभ करवाया। जी आर चिंतला बीस से अधिक देशों जैसे बोलिविया, ब्राजील, केन्या, सेनेगल, इंडोनेशिया और संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, यूरोपियन देशों में अपने शोध पत्रों के प्रस्तुतीकरण और अन्य कार्य करने के लिए भ्रमण किया है। श्री चिंतला के समृद्ध और विभिन्न क्षेत्रों के आधार स्तरीय अनुभवों से नाबार्ड की कृषि और ग्रामीण विकास के मुद्दों के प्रति प्रतिबद्धता के, विशेष रूप से वर्तमान कोविड-19 महामारी की चुनौती और गहन होने की अपेक्षा है।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  गौसेवा अभियान में धर्मगुरुओं द्वारा गौकथा वाचन का लोगों पर चमत्कारिक असर पड़ता है : गिरीश जयंतीलाल शाह .