अपने पेट्स के साथ कैसे कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जानें सारे नियम!

0
647
पेट के साथ ट्रेन में यात्रा कैसे करें
पेट के साथ ट्रेन में यात्रा कैसे करें

अपने पेट्स के साथ कैसे कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जानें सारे नियम!

अगर आप भी अपने पेट्स के साथ ट्रेवल प्लान करने की सोच रहे हैं तो भारतीय रेलवे के कुछ नियमों को जान लें। और पेट्स के साथ सफर करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखें।

हमारे घर में मौजूद पालतू जानवर हमारी जिंदगी का एक अटूट हिस्सा बन जाते हैं और इन्हें किसी बच्चे की तरह ही अपने साथ रखना होता है। किसी बच्चे की तरह ही ये आपके आस-पास घूमते रहते हैं और ये चाहते हैं कि आप अपना समय इन्हें दें। पर कई बार हमें बाहर ट्रैवल करना पड़ता है और अपने पेट्स को घर पर छोड़कर जाना होता है। ये वो समय होता है जब हमारा अपना दिल भी नहीं मानता तो अपने फर वाले दोस्त को कैसे नजरअंदाज़ कर दें।अगर आपको कहीं ट्रैवल करना है तो आप अपने साथ अपने पेट्स को भी ले जा सकते हैं। ये ट्रेन और फ्लाइट दोनों में आपके साथ सफर कर सकते हैं बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए।अगर आपको जानवरों से प्यार है, या आपके पास पालतू जानवर, तो आप समझते होंगे कि उनके साथ ट्रिप प्लान करना कितना मुश्किल होता है। कई लोग अपने पालतू जानवरों को क्रेच या रिश्तेदारों के यहां छोड़ कर चले जाते हैं, वहीं कई लोग ऐसे हैं जो ट्रेन या प्लेन की जगह सड़क से सफर करते हैं, ताकि पेट्स को भी साथ में ले जाया जा सके।क्या आप जानते हैं कि उनको छोड़कर जाने से आप जितना मायूस हो जाते हैं, पालतू जानवर भी उतना ही परेशान हो जाते हैं। हालांकि, अगर आप भी अक्सर अपने पेट्स के साथ यात्रा पर जानें कि सोचते हैं, तो क्यों न ट्रेन से सफर किया जाए। जी हां, भारतीय रेल कुछ कोच में पेट्स को ले जाने की अनुमति देता है। ट्रेन से अपने पेट के साथ ट्रेवल करना न सिर्फ सुक्षित है बल्कि सस्ता और आरामदायक भी है।अगर आप इनके साथ ट्रेन में ट्रैवल करने के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप भारतीय रेलवे की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

READ MORE :  पेट के साथ एरोप्लेन में यात्रा कैसे करें

 सबसे पहले बुक करनी होगी टिकट-

आपको इस काम के लिए एसी फर्स्ट क्लास की टिकट ही बुक करनी होगी। आपको इसके लिए पूरा कम्पार्टमेंट रिजर्व करवाना होगा। ये दो तरीकों से किया जा सकता है, या तो आप 4 अलग टिकट बुक करें और एक कंपार्टमेंट बुक कर लें या फिर 2 टिकट बुक करें और रेलवे को रिक्वेस्ट डालें कि दो सीट्स वाला कंपार्टमेंट बुक करें।

आप इसके लिए रिजर्वेशन ऑफिसर से मिल भी सकते हैं या फिर लेटर के जरिए काम कर सकते हैं। आपको कौन सा कंपार्टमेंट मिला है ये यात्रा के 4 घंटे पहले पता चलता है।

आपको अपने सामान और अपने पालतू के साथ पार्सल ऑफिस यात्रा से कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचना होता है। पार्सल ऑफिस में आपके पेट के लिए एक बुकिंग स्लिप मिलेगी। यही स्लिप आपको टीटी को दिखानी होगी।

 यात्रा से पहले ध्यान रखें डॉक्युमेंट्स का-

आपको अपने पालतू के साथ यात्रा के दौरान कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स लेकर ही सफर करना होगा।

  • अपने दोनों टिकट की कॉपी
  • अपने आईटी कार्ड
  • पालतू जानवर का वैक्सीन सर्टिफिकेट
  • उसका फिटनेस रिकॉर्ड (वेट की स्लिप जो 48 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए)

ये सारे डॉक्युमेंट्स टीटी चेक कर सकता है और अगर ये आपके पास है तो आपकी यात्रा कितनी भी लंबी हो वो सफल ही होगी।

 आपकी यात्रा सही हो इसके लिए ये काम जरूर करें-

दूसरे किसी क्लास के पैसेंजर्स को अपने साथ पेट्स लेकर जाने की इजाजत नहीं होती है। हालांकि, जानवरों को लगेज के साथ ट्रांसफर किया जा सकता है, इसके लिए स्पेशल बॉक्स आते हैं, लेकिन अगर आपका दोस्त आपके साथ ट्रैवल कर सकता है तो उसे अपने साथ ही रखें।

  • पर अगर फिर भी आप चाहें कि लगेज वैन में आपका डॉग जाए तो आप पार्सल ऑफिस में दो दिन पहले कॉन्टैक्ट करें।
  • अगर डॉग सर्विस डॉग है यानी किसी नेत्रहीन व्यक्ति का सहारा है तो उसकी पूरी टिकट नहीं लगेगी बल्कि उसे लगेज चार्ज के बराबर ही समझा जाएगा।
  • अगर आप अपने साथ डॉग को ट्रैवल करवा रहे हैं तो उसके खाने-पीने की जिम्मेदारी आपकी होगी।
  • कोशिश करें कि जिन ट्रेन स्टेशन्स पर ट्रेन ज्यादा देर रुकती है वहां आप डॉग को बाहर उतारकर उसे थोड़ा रिलैक्स करने दें।
  • आपको ये ध्यान रखा होगा कि अगर डॉग को साथ ले जाने के लिए आपके कंपार्टमेंट में मौजूद किसी अन्य पैसेंजर ने शिकायत की तो डॉग को गार्ड के कंपार्टमेंट में ले जाएंगे और आपको रिफंड भी नहीं किया जाएगा।
  • आपके पालतू ने अगर रेलवे का कोई भी नियम तोड़ा तो उसे लगेज वैन में ट्रांसफर किया जाएगा और आपको फाइन लगेगा।
READ MORE :  गौ-मूत्र एवं औषधीय पौधों से कीटनाशक

हमारे पालतू जानवरों को हमारी बहुत जरूरत होती है और उन्हें अकेला छोड़कर जाने से अच्छा होता है कि आप उनके साथ ट्रैवल करें।

 इन नियमों का करना होगा पालन:

  1. ध्यान रखें कि एसी स्लीपर कोच, सेकेंड क्लास कोच और एसी चेयर कार कोच में पालतू जानवरों की अनुमति नहीं होती। इसलिए आपके पास यात्रा के सिर्फ दो विकल्प रह जाते हैं। या तो आप फर्स्ट क्लास एसी का टिकट बुक करें, इसमें दो ऑप्शन होते हैं, 4 सीट्स का या दो सीट का।
  2. एक बार आपका टिकट कंफर्म हो जाए, तो अपने टिकट की कॉपी लें और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी को एक आवेदन पत्र लिखें। इससे आपको केबिन या कूप ही दिया जाएगा।
  3. यह पालतू जानवर के मालिक की ज़िम्मेदारी है कि वे उनके लिए कॉलर और चेन ले जाएं। साथ ही उनके लिए खाना और पानी भी रखें।
  4. सुनिश्चित करें कि आपके पालतू जानवर को सभी वैक्सीन लगी हों और उसका कार्ड साथ रखें। अगर संभव हो तो पशु चिकित्सक से अपने पालतू जानवर का फिटनेस प्रमाण पत्र भी ले लें।
  5. प्रस्थान समय से लगभग 4 घंटे पहले आपको अपने केबिन की पुष्टि मिल जाएगी।
  6. एक बार आपके केबिन या कूप की पुष्टि हो जाने के बाद, प्रस्थान से कम से कम 2 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचें। फिर पार्सल कार्यालय जाएं और उन्हें अपने टिकट, अपने पालतू जानवर का फिटनेस प्रमाणपत्र और टीकाकरण कार्ड दिखाएं।
  7. अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी, अपना टिकट और एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना याद रखें। फिर, संबंधित अधिकारियों से आपके पालतू जानवर को बुक करने का अनुरोध करें; इसके बाद, वे आपके पालतू जानवर का वजन करेंगे, जिसके बाद पार्सल शुल्क लगाया जाएगा।
  8. अपने पालतू जानवरों के लिए खाना और पानी, और कुछ ट्रीट्स रखना न भूलें ताकि उन्हें पूरी यात्रा में व्यस्त रखा जा सके।
  9. ध्यान रखें कि कई पालतू जानवर सफर के दौरान थोड़ा तनाव में रहते हैं, जिसकी वजह से वे कुछ खाते या पीते नहीं।
  10. बीच में जो स्टेशन्स आएं, उन पर आप उन्हें घुमा सकते हैं। ताकि वे दूसरे यात्रियों के सामने ट्रेन के अंदर की गंदगी न करें।
READ MORE :  पशुओं में चर्म रोग (डर्मेटाइटिस) के कारण , लक्षण, उपचार एवं बचाव

Compiled  & Shared by- Team, LITD (Livestock Institute of Training & Development)

 Image-Courtesy-Google

 Reference-On Request.

https://www-pashudhanpraharee-com.translate.goog/procedure-for-booking-of-animals-for-transportation-by-indian-railways-its-rules-and-regulation/?_x_tr_sl=en&_x_tr_tl=hi&_x_tr_hl=hi&_x_tr_pto=imgs

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON