पशुओं में फास्फोरस की कमी को कैसे पहचाने
डॉ जितेंद्र सिंह ,पशु चिकित्सा अधिकारी, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश
जब पशु दीवार चाटने लगे मिट्टी खाने लगे दूसरे पशुओं पेशाब पीने, कपड़ा खाने लगे तो पशु में फास्फोरस की कमी होती है……
पशुओं में फास्फोरस की कमी क्यों हो जाती है?
पशु चारा उगाने की जमीन में अगर फॉस्फोरस की कमी हो जाएगी तो उस भूमि में उगी चारा फसलों में भी फॉस्फोरस की कमी हो जाएगी और उन चारा फसलों को खाने वाले पशुओं में भी फॉस्फोरस की कमी हो जाएगी और उपरोक्त सभी लक्षण दिखाई देने लगेंगे। अगर पशु के पशुआहार मिश्रण में चोकर नहीं मिलाया गया है तो भी फॉस्फोरस की कमी हो सकती है। फॉस्फोरस चूंकि दूध में भी स्रावित होता है इसलिए दुधारू पशुओं के चारे दाने में उचित मात्रा फॉस्फोरस मौजूद ना होने पर भी उन पशुओं में फॉस्फोरस की कमी हो जाती है।
पशुओं को फॉस्फोरस चारा फसलों के अलावा और कहाँ से मिलता है?
चारा फसलों और अनाजों के छिलकों में फॉस्फोरस बहुतायत में पाया जाता है या फिर पशुआहार मिश्रण में मिलाया जाने वाला विटामिन मिनरल मिक्सचर इसका अच्छा स्रोत है।
पशुओं में फॉस्फोरस की कमी होने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं?
पशुओं में फास्फोरस की कमी होने पर
- पशुओं की भूख कम हो जाएगी
- पशु उन सभी चीजों को खाने की कोशिश करेगा जो उसे नहीं खानी चाहिए। वास्तव में वह दीवार चाट कर, मिट्टी खाकर या दूसरे पशुओं का पेशाब चाटकर अपनी फॉस्फोरस की कमी को पूरा करना चाहता है
- वृद्धिशील पशुओं की बढ़वार कम हो जाएगी
- फॉस्फोरस की कमी होने पर पशु की प्रजनन क्षमता प्रभावित होगी। पशु हीट में नहीं आएंगे।
- पशुओं की हड्डियां कमजोर हो जाएंगी
पशुओं में फॉस्फोरस की कमी ना होने देने के लिए क्या करें?
- चारा फसलें उगाते समय खेत में उचित मात्रा में N:P:K डालिये।
- पशुओं के लिए पशुआहार बनाते समय उसमें 30 से 40 प्रतिशत चोकर जरूर रखिए।
- पशुआहार बनाते समय उसमें 2 प्रतिशत की दर से उत्तम गुणवत्ता का विटामिन मिनरल मिक्सचर जरूर मिलाइए।
- पशुओं को बहुत अधिक मात्रा में कैल्शियम देने पर भी फॉस्फोरस की कमी हो जाती है इसलिए पशुओं को केवल कैल्शियम ही कैल्शियम नहीं खिलाते रहना है।
- पशुओं में अगर ऊपर बताये गए लक्षण दिखाई दें तो पशुओं को कम से कम पांच दिन तक फॉस्फोरस के इंजेक्शन लगवाइए (डॉक्टर की सलाह अनुसार)
- अपने पशुओं के लिए बढ़िया और उत्तम वर्ग (Quality) का पशु आहार(फीड) ही प्रयोग करें क्योंकि न्यूनतम वर्ग (Quality) का पशु आहार आपको एक बार सस्ता लगता है लेकिन वह आपके पशु के लिए बहुत हानिकारक सिद्ध होता है .