झारखंड पशु-चिकित्सका सेवा संघ केन्द्रीय कार्यकारिणी निर्वाचित

0
437

झारखंड पशु-चिकित्सका सेवा संघ केन्द्रीय कार्यकारिणी निर्वाचित

 

रांची। झारखंड पशु-चिकित्सा सेवा संघ की आम सभा दिनांक 03/07/22 दिन रविवार का आयोजन पशुपालन निदेशालय, सभागार में किया गया, जिसमें निर्वतमान कमेटी का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद नई कार्यकारिणी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। संघ के अध्यक्ष के रूप में डा.सेमसन संजय टोप्पो, उपाध्यक्ष डॉ नकुल मोदी, डॉ राजीव कुमार व डॉ सुनील टोप्पो, महामंत्री डॉ शिवानंद काशी, संयुक्त सचिव डॉ उदय भूषण मेहता, डॉ जोनसन भेंगरा, कोषाध्यक्ष डॉ अंशु रजनी टोप्पो , वित्त मंत्री डॉ विनय कुमार, अंकेक्षक डॉ नवीन कुमार, डॉ विजय कुमार और संपादक डॉ अमित कुमार को चुनाव पदाधिकारी ने निर्वाचन के पश्चात प्रमाणपत्र दिया।

इसके अलावा नौ सदस्यों की कार्यकारिणी को चुना गया। झारखंड पशुचिकित्सा सेवा संघ के लिए यह ऐतिहासिक क्षण था।इस आमसभा कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक डॉ मनोज कुमार के द्वारा किया गया जिसमें राज्य भर के पशु चिकित्सकों के साथ साथ निर्वत्तमान संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने हिस्सा लिया ।

 इस कार्यक्रम में निर्वतमान संघ के अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित संघ के लोगों को शुभकामनाएं दी गई तथा विभाग व कैडर के उत्थान हेतु विभाग के पुर्नगठन , पे स्केल रिविजन व अन्य लंबित मामलों को यथाशीघ्र निप्षादित करने हेतु आवश्यक निति पर विस्तृत चर्चा की गई।कैडर की विभिन्न समस्या जैसे गैर व्यावसायिक भत्ता, पशु चिकित्सा परिषद का गठन व चुनाव, जिला ईकाई का गठन, विधि व्यवस्था से मुक्ति हेतु प्रमुखता से चर्चा की गई।पशुपालकों की सुविधा हेतु अस्पताल के सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर दिया गया।कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के  गौरव सम्मान  डॉ सुबोध रंजन वर्मा एवं चुनाव पदाधिकारीडॉ अबुल खैर खान को प्रदान किया गया!

READ MORE :  Pashu Sakhis play a great role in livestock rearing in Jharkhand's tribal hinterland

अंत में अध्यक्षीय भाषण  संयुक्त निदेशक ने दियासंगठन मंत्री डां दीपक उराँव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। 

डॉ शिवानंद कांशी ,महामंत्री

झारखण्ड पशुचिकत्सा सेवा संघ

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON