झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ की बैठक संपन्न: अदालत में जाने का फैसला
पशुधन प्रहरी नेटवर्क
आज दिनांक 05/07/20 रविवार को झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ कार्यकारणी की आपात बैढ़क प्रांतिकृत पशु चिकित्सालय, चुटिया, परिसर में डाक्टर बिमल कुमार हेम्बरम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
विगत कई महीनों से संघ द्वारा सरकार से विभाग के निकासी एवं व्ययन पदों से सेवा निवृत उपरांत रिक्त पदों पर सक्षम पशु चिकित्सको को पदस्थापित करने की लगातार माँग करता रहा है, जिस पर सरकार स्तर से जिला उपायुक्तों को अपने स्तर से वेतनादि निकासी हेतु वित्तीय प्रभार प्रत्यायोजित करने का अप्रत्याशित पत्र सख्या431 , दि 2/6/20 जारी किया गया है, उक्त आलोक में पलामू जिला में उपायुक्त महोदय ने नियम विरुद्ध अपने आदेश संख्या 291, दिनांक 16.06.20 द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी को पशुपालन विभाग के चार पदों का वेतनादि निकासी की वित्तीय शक्ति प्रत्यायोजित कर दिया है इस त्रुटि को सरकार स्तर से सुधार करने हेतु संघ ने लिखित अनुरोध किया है, सरकार की ओर से इस वैधानिक त्रुटि पर कोई संज्ञान नहीं लेने के कारण विवश हो कर संघ ने पशुपालन कैडर के .पदाधिकारी का तीन दिवसीय काला बिल्ला के साथ राज्यभर में दि 02 जुलाई 20 से 04 जुलाई 20 विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया राज्य .भर के पदाधिकारी ने विरोध में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की और आन्दोलन को सफल बनाने में सहयोग किया।
जिला मत्स्य पदाधिकारी ने पलामू जिला के पशु शल्य चिकित्सक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, क्षेत्रीय निदेशक, पशुपालन का प्रभार प्रतिवेदन 202 में लिया जाना सीधे पशुपालन कैडर के अस्तित्व पर प्रहार है। जो की पशु चिकित्सा परिषद् के अध्याय 4 के नियम 30 का सीधा उल्लंघन है ,
कल संघ शिष्टमंडल विभागीय सचिव महोदय से बात कर पुनः ज्ञापन सौंपेगा, तत्पश्चात संघ माननीय न्यायालय की शरण में जाने को स्वतंत्र होगा ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो।
संघ ने निबंधक, झारखण्ड पशु चिकितसा परिषद् को अनुरोध किया है कि संबंधित पदाधिकारी को IVA act 1984 के प्रावधानों के उलंघन के संबंध में नोटिस जारी करे।
विभाग के पुनर्गठन के लिए तैयार प्रस्ताव पर चर्चा किया गया एवं सभी से सुझाव आमंत्रित किया गया जिससे अंतिम रूप देकर विभाग के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
निवेदक
डाॅ बिमल कुमार हेमबरम
अध्यक्ष
डा० धर्म रक्षित विधार्थी
(9431326476)
महामंत्री
डाॅ शिवानंद काशी
प्रचार मंत्री
झारखण्ड पशु चिकित्सा सेवा संघ
***********