झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ ने कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख से पशु चिकित्सा सेवा मे पुनर्गठन की मांग रखी

0
767

 

झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ ने कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख से पशु चिकित्सा सेवा मे पुनर्गठन की मांग रखी

पशुधन प्रहरी, रांची, 28 MARCH 2023

*पशुचिकित्सक को मानव चिकित्सक के समरूप मानते हुए सेवा नियमावली मे पांच पदसोपान एवं प्रोन्नत पद 50 प्रतिशत के साथ अन्य सुविधा की मांग को उचित बताया -करवाई की जाएगी आश्वस्त किया – श्री बादल ,मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता बिभाग झारखण्ड सरकार

झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ का शिष्टमण्डल श्री बादल ,माननीय मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता बिभाग झारखण्ड सरकार से मिला और 5th 6th 7th वेतन आयोग की अनुशंसा एवं माननीय उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के निर्देश के आलोक मे पशुचिकित्साको को मानव चिकित्सकों को एक समान मानते हुए संघ की बहुप्रतीक्षित मांग पशु चिकित्सा सेवा के पदों के पुनर्गठन के साथ पांच पद सोपान, प्रोन्नत पद 50 प्रतिशत के साथ अन्य सुविधा देने की मांग रखी गई!वर्तमान मे पशुचिकित्साको का मात्र दो पदसोपान एवं 9 प्रतिशत प्रोन्नत पद है जिसके कारण 91% पशुचिकित्सक मूल कोटि के पद से सेवानिवृत हो रहे है.जिससे उनमे घोर निराशा व्याप्त है जिसका सीधा असर उनकी कार्यक्षमता पर पड़ता है नये पूनर्गठन प्रस्ताव अधिसूचित हो जाने पर पशुचिकित्साकों की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी और अपना सर्वस्व पशु की सेवा में देंगे जिससे पशु उत्पाद में जैसे दूध मांस अंडा उन उत्पादन में झारखण्ड आने वाले दिनों में आत्मनिर्भर होगा , कुपोषण से भी मुक्ति मिलेगी तथा लोगों को पशु उत्पाद आधारित व्यवसाय कर अतिरिक्त आय होगी साथ ही
अवगत कराया गया की नेशनल कमीशन ऑन एग्रीकल्चर रिपोर्ट 1976 में अनुशंसित 5000 कैटल यूनिट पर एक पशुचिकित्सक की आवश्यकता है जिसके अनुसार झारखण्ड मे 2800 पशुचिकित्सक होना है जिसके विरुद्ध 798 पद ही स्वीकृत है!
पुनर्गठन प्रस्ताव में प्रखंड में एनिमल हेल्थ सेंटर बनेगा जिसमे
पशुचिकित्सालय को सुदृढ़ करना,मानव संसाधन युक्त बनाना ,अत्याधुनिक उपस्कर उपकरण के साथ सुसज्जीत किया जाना है जिससे पशुपालक को तुरंत प्रखंड स्तर पर ही उनके पशु के रोग का निदान हो जायेगा .

READ MORE :  Dr Subbanna Ayyappan an aquaculture scientist has been conferred the Padma Shri

मंत्री महोदय ने आश्वस्त किया की पशुचिकित्सको की मांग उचित है इस पर शीघ्र सचिव महोदय से बीमर्स कर आवश्यक करवाई किया जायेगा !जिससे झारखण्ड मे रोजगार सृजन के साथ साथ पशुपालक आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर होंगे और उनका पलायन भी रुकेगा!शिस्टमण्डल मे डॉ सेमसन संजय टोप्पो, डॉ शिवानंद कांशी, डॉ जमालूद्दीन थे!
डॉ शिवानंद कांशी
महामंत्री
झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON