लुवास ने अपने सोशल मीडिया पेज से शुरू की ऑडियो-वीडियों न्यूज़ सर्विस
लुवास ने अपने सोशल मीडिया पेज से शुरू की ऑडियो-वीडियों न्यूज़ सर्विस
लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डॉ गुरदियाल सिंह द्वारा आज 04 अक्तूबर विश्व पशु दिवस पर लुवास विश्वविद्यालय के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से एक नई सर्विस ऑडियो-विडियो न्यूज़ की शुरुआत की।
इस अवसर पर कुलपति लुवास डॉ. गुरदियाल सिंह ने सभी को विश्व पशु दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज इस शुभ दिवस पर मुझे आप सबको यह बताने में ख़ुशी हो रही है कि लुवास विश्वविधालय आज से प्रिंट नोट जानकारी के साथ-साथ ऑडियो-वीडियों नोट की सुविधा का लोकार्पण भी करने जा रहा है। इस सुविधा से ज्यादा मैटेरियल्स (चित्र प्रस्तुती, एनीमेशन, प्रेजेंटेशन व ओडियों) के साथ लुवास विश्वविद्यालय की गतिविधियों को सोशल मीडिया के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाया जा सकेगा।
उन्होंने आगे बताया कि विश्व पशु दिवस जिसे के विश्व पशु कल्याण दिवस भी कहा जाता है, हर साल 4 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस विश्व भर में पशुओं के कल्याण मानकों में सुधार के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। विश्व पशु कल्याण दिवस पहली बार 1931 में इटली के फ्लोरेंस में एक सम्मेलन में शुरू किया गया था, ताकि लुप्तप्राय प्रजातियों के महत्व को उजागर किया जा सके। इसे “पशु प्रेमी दिवस” के रूप में भी जाना जाता है। यह दुनिया भर में पशु कल्याण आंदोलन को एकजुट करने का एक सुंदर तरीका है, सभी देशों में सभी जानवरों (फार्म जानवरों, आवारा कुत्तों और बिल्लियों जंगली जानवरों) की चिंताओं को गले लगाते हुए, कई संगठन इस दिन की उत्पत्ति का नेतृत्व करते हैं। मनुष्यों के जीवन में जानवरों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और हर संभव तरीके से जानवरों के प्रति दयालु होना महत्वपूर्ण है। अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली को न केवल दूध पिलाना बल्कि आवारा जानवरों को भी खिलाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
उन्होंने इस सुविधा को शुरू करने के लिए लुवास के जनसंपर्क अधिकारी डॉ अशोक मलिक और सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. नीलेश सिंधु और उनकी टीम को बधाई दी और अपेक्षा की पूरी टीम अपने कार्य से लुवास के कार्यों को पशुपालकों एवं आमजनों तक पहुँचाते रहेंगे।