‘हवन’ बढ़ाता है इम्यूनिटी पावर, अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में बड़ा शोध

0
407
Microbial Diseases Treatment with ‘Havan’ confirmed in Research by JLN Medical College, Ajmer (Rajasthan)

हवन’ बढ़ाता है इम्यूनिटी पावर, अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में बड़ा शोध

जीवाणु जनित रोग एवं उपचार के लिए ‘हवन’ का धुआं एवं गंध रामबाण का काम करती है।

 जीवाणु जनित रोग एवं उपचार के लिए ‘हवन’ का धुआं एवं गंध रामबाण का काम करती है। गुणवत्तापूर्ण सामग्री एवं औषधियों से किया गया हवन हमारे आसपास के वातावरण में उपलब्ध जीवाणुओं को खत्म कर देता है एवं व्यक्ति की इम्यूनिटी पावर को बढ़ाता है। यह खुलासा अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पहली बार माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से ‘हवन’ पर किए गए शोध में हुआ है। इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से ‘हवन’ पर शोध के बाद फरवरी 2023 में हवन की संबंधित सामग्री आदि का पेटेंट भी जारी कर दिया गया है।

आईसीएमआर की ओर से जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर प श्रीराम इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में किए गए शोध को प्रमाणित किया गया है। विस्तृत अनुसंधान के लिए करीब 30 लाख रुपए का बजट भी जारी किया गया है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हवन के लिए अलग से कक्ष बनाया गया। हवन से पूर्व एवं बाद में बैक्टीरिया के सैंपल लिए गए। इसके बाद केमिकल एनालिसिस किया गया। सैंपल की टेस्टिंग की गई। इसके बाद स्पष्ट हुआ कि रोगकारक बैक्टीरिया पर हवन का धुआं असरदार है।

‘बैक्टीरिया इफेक्ट ऑफ हवन मेडिसिनल स्मॉक’ पर शोध किया था। हवन की सामग्री एवं औषधियों का पेटेंट मिल गया है। जीवाणु जनित बीमारियों के निदान के लिए ‘हवन’ कारगर साबित हुआ है। अब इसमें विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।
– डॉ. विजयलता रस्तोगी, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी, जेएलएन मेडिकल विभाग, अजमेर

READ MORE :  Horse infected with Glanders to be euthanised on April 17

Source-Rajasthan News : 

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON