भोकल फॉर लोकल मुहिम के तहत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु मदर डेयरी ने लांच किया हल्दी मिल्क

0
388

पशुधन प्रहरी नेटवर्क, 7 जून 2020

कोरोना वायरस (Covid-19) से जंग में सबसे कारगर उपाय है आपकी इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता। आपकी इम्युनिटी जितनी ज्यादा होगी, उतना अधिक आप कोरोना महामारी से दूर रहेंगे। यदि कोरोना हो भी जाता है, तो रोग प्रतिरोधक क्षमता की बदौलत इस बीमारी को आप आसानी से हरा देंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए दूध एवं दूध उत्पादों के दिग्गज तथा एनडीडीबी की सहयोगी कंपनी मदर डेयरी ( Mother Dairy ) ने बटरस्काच फ्लेवर्ड हल्दी मिल्क (Butterscitch Falvourd Haldi Milk) लान्च किया है। हल्दी के गुणों से भरपूर, इसकी हर बोतल, दूध में एक चम्मच हल्दी के फायदे देती है।

कोरोना वायरस महामारी के बीच इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयूष मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों एवं सुझावों के मद्देनज़र मदर डेयरी ने अपने इस नए प्रोडक्ट- हल्दी मिल्क को लान्च किया है। आपको बता दें कि हल्दी में एक फ्लेवोनाइड करक्युमिन होता है, जो इम्युनिटी यानि शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ाता है और बीमारी से जल्दी ठीक होने में मदद करता है। इसके अलावा किसी भी तरह के बैक्टीरिया या रोगाणुओं को नष्ट करने के लिए मदर डेयरी के हल्दी मिल्क को गर्म करके तैयार किया जाता है।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  BABESIOSIS OUTBREAK IN GUJARAT'S GIR CAUSES DEATH OF 23 ASIATIC LIONS