MOU FOR EDUCATION & RESEARCH

0
304

शिक्षण व शोध के लिए एम.ओ.यु

पटना: प्रशिक्षण, शोध और शोध सम्बंधित विशेष मार्गदर्शन के लिए बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना और भा.कृ.अ.प राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र, हिसार, हरियाणा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस एम.ओ.यु के तहत अंतर-संस्थागत अनुसंधान सहयोग, कर्मचारियों और छात्रों को प्रशिक्षण और स्नातकोत्तर अनुसंधान को बढ़ावा देना है यह शिक्षकों और छात्रों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। दोनों संस्थानों के स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कर रहे छात्रों को आवश्यकता अनुसार संस्थानों में मौजूद शोध सम्बंधित जानकारी, विभिन्न संयंत्र, पुस्तकालय इत्यादि के उपयोग करने की छूट दी जाएगी जिससे सरलतापूर्वक छात्र और शिक्षक अपने शोध को पूरा कर सकेंगे। भा.कृ.अ.प राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र, हिसार, हरियाणा की ओर से निदेशक डॉ बी.एन त्रिपाठी और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से निदेशक अनुसन्धान डॉ रविंद्र कुमार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र, हिसार, हरियाणा के निदेशक डॉ बी.एन त्रिपाठी ने कहा की शिक्षकों को रिसर्च पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है, एक अच्छे शिक्षक होने के साथ अच्छे शोधार्थी भी बने रहना जरुरी है, शोध तकनीक और उपकरण से खुद को अपडेट करते रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने अपने सन्देश में एम.ओ.यु के अंतर्गत शोध कार्यों को फलीभूत करने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया साथ ही राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र के मदद से ज्यादा से ज्यादा शोध प्रोजेक्ट्स पर काम करने को कहा, कुलपति ने भा.कृ.अ.प राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र, हिसार के निदेशक डॉ त्रिपाठी को विवि द्वारा सहयोग और मदद के लिए आश्वस्त किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पी.के कपूर ने सभी विभागाध्यक्ष से ज्यादा से ज्यादा और इस क्षेत्र को लाभ पहुंचे ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करने को कहा , उन्होंने कहा की ये एम.ओ.यु का होना इस संस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा, शिक्षक और छात्र राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र में मौजूद असामान्य सुविधा का लाभ उठाए और खुद को प्रेरित कर अनुसन्धान के क्षेत्र में बेहतर करे, अश्व के क्षेत्र में बहुत काम होना बाकि है और इस ओर ध्यान दिया जाये तो बहुत अनूठा परिणाम निकल कर आएंगे। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के डीन पीजी डॉ हरिमोहन सक्सेना ने कहा की इस समझौता के होने से दोनों संस्थानों के शिक्षकों और शोधार्थियों को संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं और तकनिकी जरूरतों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बिहार पशु विज्ञान विवि के युवा शिक्षक और छात्र के लिए ये एम.ओ.यु लाभप्रद होगा। इस अवसर पर निदेशक छात्र कल्याण रमण कुमार त्रिवेदी, डीन पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ जेके प्रसाद सहित सभी विभागों के अध्यक्ष मौजूद थे।

READ MORE :  GHMC Starts issuing unique ID numbers for Pets

Satya Kumar
Public Relations Officer
Bihar Animal Sciences University, Patna 
Mob.: +91 9709250334

E.Mail: probasupatna@gmail.com

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON