राष्ट्रीय डेयरी सम्मेलन एवं पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास हरिद्वार द्वारा निर्मित उच्च कोटि के पशु आहार का शुभारंभ

0
687

राष्ट्रीय डेरी सम्मेलन एवं पतंजलि ग्राम उद्योग न्यास, हरिद्वार द्वारा निर्मित उच्च कोटि के पशु आहार का शुभारंभ पतंजलि ग्राम उद्योग न्यास आंचलिक कार्यालय रांची द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 13. 6.2024 को राष्ट्रीय डेयरी सेमिनार का आयोजन किया जाएगा । इस सेमिनार में पतंजलि द्वारा प्रारंभ किए जा रहे उच्च कोटि के प्रीमियम ग्रेड के पशु आहार आस्था ,संस्कार एवं स्वर्ण प्रभा का प्रथम शुभारंभ होगा ।यह प्रीमियम ग्रेड के पशु आहार पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं पशुपालकों के आय में वृद्धि के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले दूध के उत्पादन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में बंगाल झारखंड एवं उड़ीसा से बहुत संख्या में गोपालक , पशु आहार वितरक ,इस उद्योग से जुड़े हुए विषय वस्तु विशेषज्ञ, बुद्धिजीवी एवं वैज्ञानिक भाग लेंगे । इस कार्यक्रम में पतंजलि ग्राम उद्योग न्यास के समस्त भारत में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा 15 राज्यों से पतंजलि पशु आहार निर्माता गोपालन से जुड़े वैज्ञानिक भी सम्मिलित होंगे । उपरोक्त कार्यक्रम पतंजलि ग्राम उद्योग न्यास के महामंत्री डॉक्टर यशदेव शास्त्री जी के सानिध्य में आयोजित होगा, आयोजन स्थल स्वर्ण भूमि बैंक्विट हॉल ,लालपुर, रांची में होना सुनिश्चित है ।यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक होगा एवं कार्यक्रम के उपरांत भोजन की व्यवस्था है।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  Thirteen New Breeds of Indigenous Farm Animals and One Line of Chicken Registered by  ICAR-National Bureau of Animal Genetic Resources, Karnal