NDRI की नई प्रेगनेंसी किट से अब सिर्फ 35 दिन बाद पता करें कि आपकी गाय या भैंस गाभिन हुई या नहीं

0
405

NDRI की नई प्रेगनेंसी किट से अब सिर्फ 35 दिन बाद पता करें कि आपकी गाय या भैंस गाभिन हुई या नहीं

पशुधन प्रहरी नेटवर्क,
नई दिल्ली, 25 फरवरी, 2020

पशुपालन करने वाले किसानों को गाय या भैंस की प्रेगनेंसी के बारे में पता करना बहुत ही मुश्किल कार्य होता है। अक्सर डेयरी किसानों को इसके लिए पशु चिकित्सकों से जांच करवानी पड़ती है। जाहिर सी बात है कि जब डॉक्टर आता तो हर बार चेक करने के पैसे भी लेता है और इससे पशुपालकों पर भारी बोझ पड़ता है। लेकिन पशुपालन करने वाले सभी किसान भाइयों को हम आज बताने जा रहे हैं कि गाय या भैंस गाभिन ठहरी या नहीं ये अब आप किस तरीके से घर पर ही चेक कर सकते हैं। दरअसल अब जल्द ही गाय/भैंस की गर्भावस्था जांचने की किट मार्किट में आने वाली है। जिससे आप सिर्फ कुछ ही समय में ये चेक कर सकते हैं कि आपकी गाय या भैंस गाभिन है या नहीं।

आज हम आपको बताएंगे कि आप इस किट का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और ये कैसे काम करती है। सबसे पहले आपको बता दें कि इस पशु प्रेगनेंसी टेस्ट किट को NDRI द्वारा तैयार किया गया है। इस किट की खासियत ये है कि पशु का AI यानि कृत्रिम गर्भाधान करवाने के सिर्फ 35 दिन बाद ही इस किट की मदद से पता लगाया जा सकता है कि आपका पशु गाभिन है या नहीं। नेशनल डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल के एनिमल बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डॉ. प्रीति रावत ने इस किट में 35वें दिन के बाद जानवर प्रेगनेंट है या नहीं इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही एनडीआरआई द्वारा ऐसी किट डेवलप की जाएगी, जिमसें पशु के यूरिन के जरिए प्रेगनेंसी का पता लगाया जा सकेगा।

READ MORE :  CONCEPT OF DESIGNER EGGS

इस तकनीकि में आपको पशु का सिर्फ 2 बूंद खून लेकर किट के ऊपर डालना है और अगर किट के ऊपर दो लाइन आ जाएं तो पशु गाभिन है और अगर एक लाइन आये तो समझ जाइए कि पशु गाभिन नहीं है। सबसे बड़ी खासियत ये है कि जब भी ये किट मार्किट में उपलब्ध होगी तो इसकी कीमत सिर्फ 35 से 40 रुपए के बीच होगी।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON