जयघोष महासम्मेलन:इस बार रांची जाना है, पेंशन लेकर आना है 

0
605

जयघोष महासम्मेलन:इस बार रांची जाना है, पेंशन लेकर आना है 

आज दिनांक 12 जून 2022 को NMOPS झारखंड की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक, ITI हेहल के सभागार में, प्रदेश अध्यक्ष विक्रान्त कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 26 जून को पेंशन जयघोष महासम्मेलन की सफलता हेतु रणनीति तैयार की गई।
NMOPS के राज्य कोषाध्यक्ष ने PPT के माध्यम से राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों, जिला संयोजकों, ज़िला कोषाध्यक्षों को उक्त तिथि को उनके आवंटित दायित्व एवं कर्तव्य से अवगत कराया।
आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पेंशन जयघोष महासम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सभी जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर तोरण द्वार बनाया जायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष नें बैठक के उपरांत राज्य के लगभग 2 लाख कर्मचारियों से इस महासम्मेलन में भारी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।
साथ ही सभी सदस्यों से अनुशासित ढंग प्रत्येक जिले के लिए निर्धारित स्थल से रैली की शक्ल में मोरहाबादी के फुटबॉल स्टेडियम तक पहुँचने के संदर्भ में दिशा-निर्देश दिये।
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
बैठक के उपरांत कार्यकारिणी के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर फुटबॉल ग्राउंड में अपने-अपने जिलों से आनेवाले कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था का अवलोकन किया।
विदित हो कि “पेंशन जयघोष महासम्मेलन” में माननीय मुख्यमंत्री, श्री हेमन्त सोरेन सहित उनके कई माननीय मंत्री एवं विधायक मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने वाले हैं,
जिससे राज्य लाखों कर्मचारी, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आशान्वित हैं ।
🙏🙏
डॉ शिवानंद कांशी
प्रांतीय मिडिया प्रभारी
NMOPS JHARKHAND

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  INDIAN VETERINARY ASSOCIATION - KERALA BAGGED INTERNATIONAL WORLD VETERINARY DAY AWARD FOR BEST PERFORMANCE