Nomination Invited for Breed Conservation Award

0
381

Nomination Invited for Breed Conservation Award

By

Pashudhan Praharee Network.

July 6, 2020

ICAR-NBAGR invites nominations for BREED CONSERVATION AWARD for conserving and maintaining the registered Breeds of livestock and poultry. Annually four (4) breed conservation awards will be conferred on 23rd December (Kisan Diwas). The award will carry a cash Prize of Rs. 10,000/- (Ten thousand only) and a Certificate/Citation.

Categories of Award

BREED CONSERVATION AWARD for Individuals
a. Conservation of Large ruminant breeds (Cattle and Buffalo)
b. Conservation of Small ruminant breeds (Sheep and Goat)
c. Conservation of registered breeds of other Livestock and poultry species (Swine, Equine, Avian, Yak, Mithun and Camel etc.)BREED CONSERVATION AWARD for Institutions (Breed Societies/Govt. institutions /NGOs/Gaushalas etc.)
a. Conservation of any registered breed of livestock and poultry

Last date of application

Applications in prescribed format and completed in all respects (including colored photographs) in duplicate should reach Director, ICAR-NBAGR, Karnal on or before 15.10.2019.

Who can apply / Eligibility Criteria

Individual livestock keeper’s /communities/ Institutions engaged in breed conservation, or sustaining conservation through enhanced from breed or its products, value addition, breeding services to the society are eligible.For the purpose of Breed Conservation Award, an individual is a person who is engaged in animal rearing/husbandry/ animal conservation for at least the last 5years preceding the year of the award.For the purpose of Breed Conservation Award following can be considered as institution – Registered Breeders’ Association / Breed Societies / Govt. Organizations/ Societies/ NGOs / Gaushala etc.Only breeds of livestock and poultry registered with ICAR-NBAGR, will be considered for the award.The minimum herd/ flock size required for the award will be as follows:CategoryFor individualsFor
Institution/communityBovines (Cattle/buffalo/Yak/Mithun)>15>100Sheep/goat/pig>50>100Camel/equines>10>30Avian species (Chicken/Duck/Geese)>30>300

READ MORE :  Brucella Canis, Incurable Dog Disease, Spreads To Humans In UK

For more information, visit the website of NBAGR

ICAR-NBAGR पशुधन और मुर्गी के पंजीकृत नस्लों के संरक्षण और रखरखाव के लिए BREED CONSERVATION AWARD के लिए नामांकन आमंत्रित करता है। वार्षिक रूप से चार (4) नस्ल संरक्षण पुरस्कार 23 दिसंबर (किसान दिवस) को प्रदान किए जाएंगे। इस पुरस्कार मे नकद 10,000/- रुपये (दस हज़ार रुपये केवल ) और एक प्रमाणपत्र/ प्रशन्स्त पत्र प्रदान करेगा।

नस्ल संरक्षण पुरस्कार की श्रेणणयां

व्यत्रिगत नस्ल संरक्षण पुरस्कार (3)बड़े रोमंथी एवं जुगाली करने वाले पशु की नस्लों का संरक्षण (गाय और भैंस) – 1छोटे रोमंथी एवं जुगाली करने वाले पशु की नस्लों का संरक्षण (भेड़ और बकरी) -1अन्य पशुिन प्रजाशतयों की पंजीकृ त नस्लों का संरक्षण (शूकर, अश्व, कु क्कट, याक और ऊंट आदि) -1संस्थान/समुदाय जैसे की संस्थान/ नस्ल सोसाइटी / एन.जी.ओ. / गौशाला, आदि (1)पशुिन प्रजाशतयों की ककसी भी पंजीकृ त नस्ल का संरक्षण

पुरुस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि

संस्थान में आवेदन प्राप्त होने की अंशतम शतशथ 15 .10 .2019 (15 अक्टूबर 19) है. शनिााररत प्रारूप एवं सभी प्रकार से पररपूणा (पशुिन की रंगीन तस्वीरों सकहत) आवेदन दो प्रशतयों में निदेशक, ICAR – NBAGR, करनाल को शनयत तारीख (15.10.19) तक या उसके पहले पहुुँच जाना चाहिए|

आवेदन हेतु पात्रता औऱ मानदंड

पंजीकृत नस्लों के सरंक्षण और रखरखाव के कार्यों में लगे हुए व्यक्ति, समुदाय और संस्थाएं या संरक्षित नस्लों से बने उत्पाद अथवा इनके मूलय में वृकद्द, नस्लों के महत्व में वृकद्द, नस्ल संरक्षण के शलए पशु प्रजनन सम्बंधित सेवाओं, एवं उपरोक्त किसी भी कार्य के माध्यम से नस्ल संरक्षण में लगे हुए व्यत्रि, पशु संरक्षक, समुदाय/संस्था या संरक्षण कर्ता आदि आवेदन कर सकते है|व्यक्ति, समुदाय और संस्था जो कम से कम पिछले 5 वर्षों से (पुरस्कार वर्ष से पूवा) पशु संरक्षण और पशुपालन में लगे हैं |कोई भी संस्थान, संस्था पंजीकृत ब्रीडर्स एसोशसएशन, नस्ल आधारित सोसाइटी, अन्य सोसाइटीज, गैर सरकारी संगठन अथवा गौशाला आदि जो पालतू पशुओं की पंजीकृत नस्ल संरक्षण के कार्य में लगे है |केवल ICAR-NBAGR, करनाल द्वारा पंजीकृत पशुधन और कुक्कट की नस्लों को
ही इस पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा |आवेदक द्वारा रखे गए पशुओं के समूह / पक्षी के झुंड में पशुओं की कम से कम निम्नलिखित संख्या अवश्य होनी चाहिए :वर्गव्यक्तिगत श्रेणीसंस्थाओं हेतुबोवाइन/ बड़े मवेशी (गाय/ भैंस/याक/मिथुन)>15>100भेंड़/ बकरी/ शूकर>50>100ऊंट/ अश्व/ घोड़ा आदि>10>30पालतू पक्षी (मुगी/ बत्तख़ /गीज )>30>300

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON