पदमश्री डॉक्टर बी वि राव पोल्ट्री अंत्रप्रेनोर ग्लोबल आइकन अवार्ड 2020
पशुधन प्रहरी द्वारा भारतीय पोल्ट्री जगत में विशिष्ट योगदान निभाने वाले वैसे व्यक्तियों तथा संस्थाओं को समाज में उनका उचित सम्मान दिलाने के लिए तथा उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु डॉ बीवी राव पोल्ट्री एंटरप्रेन्योर्स ग्लोबल आइकन अवार्ड 2020 देने की घोषणा की गई है।
यह पुरस्कार प्रत्येक साल विश्व अंडा दिवस के अवसर पर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि विश्व अंडा दिवस अक्टूबर महीने के दूसरे शुक्रवार को प्रत्येक साल मनाया जाता है । इनाम स्वरूप विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा अवॉर्ड सर्टिफिकेट दी जाएगी। यह अवार्ड भारतीय मुर्गी व्यवसाय के जनक कहे जाने वाले पदम श्री डॉक्टर बी भी राव साहब के नाम पर रखा गया है जो वेंकटेश्वरा हैचरी ग्रुप के चेयरमैन थे। उनको भारत में मुर्गी व्यवसाय में क्रांति का जनक कहा जाता है। आज वेंकटेश्वरा हैचरी एशिया की सबसे बड़ी पोल्ट्री से संबंधित कंपनी है । इनके अभिनव प्रयास की ही चलते भारत आज पूरे विश्व में अंडा उत्पादन में तीसरे स्थान पर तथा मुर्गी मांस उत्पादन में चौथे स्थान पर है। भारत में मुर्गी व्यवसाय न केवल पोषण सुरक्षा प्रदान करता है अपितु इस व्यवसाय से भारत में करोड़ों व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं । यह व्यवसाय भारतीय जीडीपी में अपना एक बहुमूल्य योगदान निभाता है। उक्त अवार्ड के लिए पशुधन पहरी संबंधित कुकुट व्यवसायो तथा पोल्ट्री विशेषज्ञों से नॉमिनेशन आमंत्रित करता है। पशुधन प्रहरी द्वारा इस अवार्ड हेतु चयन प्रक्रिया के लिए एक हाई लेवल कमिटी की स्थापना की गई है जिसमें देश के जाने माने पोल्ट्री विशेषज्ञ शामिल है जिनमें प्रमुख हैं डॉक्टर प्रोफ़ेसर जी देवेगौड़ा – विश्व विख्यात पोल्ट्री साइंटिस्ट, डॉक्टर प्रोफेसर पीके शुक्ला- डीन, मथुरा वेटरनरी कॉलेज, श्री सुरेश चित्तूरी , इंटरनेशनल एग कमिशन के चेयरमैन तथा श्रीनिवासा पोल्ट्री फार्म के मैनेजिंग डायरेक्टर और डॉक्टर के रवि कुमार, भूतपूर्व निदेशक सेंट्रल पोल्ट्री डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, भारत सरकार।
अवार्ड कैटेगरी:
1.ग्लोबल पोल्ट्री एकेडमीक अवार्ड
2.ग्लोबल पोल्ट्री फार्म अवार्ड -ब्रायलर /लेयर
3.ग्लोबल पोल्ट्री बिजनेस एवार्ड
4.इंटरनेशनल पोल्ट्री लीडरशिप अवार्ड
5.लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इन पोल्ट्री सेक्टर
6.ग्लोबल पोल्ट्री कंसलटेंट अवार्ड
अवार्ड की प्रमुख तिथि::
नॉमिनेशन की प्रक्रिया की शुरुआत -15 अगस्त 2020
लास्ट डेट आफ नॉमिनेशन -5 अक्टूबर 2020
रिजल्ट डिक्लेरेशन -7 अक्टूबर 2020
अवार्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी -9 अक्टूबर 2020
अवार्ड नॉमिनेशन हेतु निम्नलिखित फॉर्मेट में आप अपना नॉमिनेशन मेल कीजिए:
अवार्ड कैटेगरी:
नाम-
ईमेल-
मोबाइल –
संस्था का नाम-
पद –
पता –
पशुधन प्रहरी का मेंबरशिप नंबर-
अपना परिचय -अधिकतम दो पन्ने में लिखकर पशुधन प्रहरी के ईमेल पर भेजिए।
pashudhanpraharee@gmail.com
विशेष जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं: डॉ राजेश कुमार सिंह संपादक -पशुधन प्रहरी
9431309542.
https://www.pashudhanpraharee.com/category/dr-b-v-rao-global-poultry-entrepreneurs-icon-award/