पशुचिकित्सा के पास आउट विद्यार्थियों ने लिया शपथ
- बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के पशुचिकित्सा विज्ञान व पशुपालन स्नातक 2016-17 बैच के पास आउट विद्यार्थियों ने लिया शपथ
पटना: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय में पशुचिकित्सा विज्ञान व पशुपालन स्नातक (बी.वी.एससी एंड एएच) 2022 में पास आउट हो रहे 42 विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया, जिसमें 27 छात्र व 15 छात्राएं शामिल है। बताते चले की पशुचिकित्सा के क्षेत्र में जाने से पहले यह शपथ वेटनरी डॉक्टरों को दिलाया जाता है। इस अवसर पर एनिमल प्रोडक्शन विषय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली प्रियंका कुमारी को बेस्ट एनिमल प्रोडक्शन अवार्ड से नवाजा गया, वहीं दूसरी ओर क्लीनिकल विषय में सर्वाधिक अंक पाने वाली नम्रता को बेस्ट क्लीनिकल अवार्ड प्रदान किया गया।
मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने युवा पशु चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा की यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि विश्वविद्यालय आज समाज को इन युवा पशु चिकित्सकों को सौंप रहा है। जो विद्यार्थी आज पास हो रहे हैं उन्होंने एक लम्बी दूरी तय कर इस मुकाम को पाने में सफल हुए है, क्योंकि देश के शिक्षा व्यवस्था में मेडिकल और वेटरनरी एक लम्बा पाठ्यक्रम है। उन्होंने आगे कहा की आज से सभी युवा पशु चिकित्सकों को एक नयी जिम्मेदारी दी जा रही है जिससे वो समाज को सीचेंगे और हर दिन कुछ नया सीखेंगे। पशुओं के साथ काम करना कठिन है जिसके लिए योग्यता, निपुणता, पशुओं के साथ संचार स्थापित करने का कौशल और धैर्य जरूरी है। छात्र मेहनत से काम करें और अपने कॉलेज का झंडा बुलंद रखें।