पेंशन जयघोष महासम्मेलन

0
378

पेंशन जयघोष महासम्मेलन

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन झारखण्ड (NMOPS) के आंदोलन का लक्ष्य

दिनांक 26 जून को राज्य के हज़ारों सरकारी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के लिये अविस्मरणीय होने जा रहा है। इस दिन राज्य के चौबीसों जिलों, विभिन्न कर्मचारी संघों  एवं सभी विभागों से लोग राँची के विभिन्न मार्गों से रैली के रुप में मोर्हाबादी के फुटबॉल ग्राउंड में पेंशन जयघोष महासम्मेलन में पहुँचेंगे। ये रैली राँची के बरियातू, साईंस सीटी, लालपुर के महेंद्र प्रसाद कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज एवं रातू रोड के दुर्गा माता मंदिर से सांस्कृतिक दल के साथ आयोजन स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे।

विगत कई दिनों से पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा लगातार सियासी एवं कार्यपालिका के गलियारों में चर्चा का विषय रहा है। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने सरकार बनने से पूर्व एवं बाद में कई आधिकारिक मंचों से पुरानी पेंशन बहाली के संकल्प को दोहराया है। ग्रीष्मकालीन सत्र के अंतिम दिवस में मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गयी थी झारखण्ड राज्य में बहुत जल्द पुरानी पेंशन बहाल होने जा रही है। इसी की परिणति है की अब पेंशन बहाली का मुद्दा कैबिनेट स्वीकृति के स्तर तक पहुँच चुका है।

इसकी प्रबल संभावना है की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आयोजन स्थल से ही पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करें। इस कार्यक्रम को लेकर झारखण्ड के सभी जिलों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और यह उत्साह तब दोगुना हो जायेगा जब उनकी वह बहुप्रतिक्षित माँग पूरी हो जायेगी जिसके लिये वे वर्षों से संघर्षरत हैं।

विक्रांत सिंह

प्रांतीय अध्यक्ष

डॉ शिवानंद कांशी

प्रांतीय मीडिया प्रभारी

READ MORE :  Dairy Products Value Addition:

NMOPS झारखण्ड

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON