पर्यावरण रक्षा और वृक्षारोपण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
344

आज दिनांक 22 जुलाई 2019 को जमशेदपुर स्थित लोयला कॉलेज आफ एजुकेशन के इको क्लब और IofC के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण रक्षा और वृक्षारोपण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए नैतिक पुनरुत्थान (इनिशिएटिव फर चेंज) के श्री चंदेश्वर खान ,अवकाश प्राप्त असिस्टेंट जनरल मैनेजर ने कहा कि हमारे जीवन से वनों की समाप्ति एक खतरनाक स्थिति है जो सुखा, बाढ, मौसम में असंतुलन ,जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और अनेक बीमारियों को जन्म दे रही है। इस अवसर पर धानचटानी के कृषक श्री चंदन महतो के बागान में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। लोयला कॉलेज के फादर डा. टोनी पी.राज ने वृक्षारोपण तथा पर्यावरण बचाने का आह्वान किया तथा उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इस नेक काम में योगदान के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर लोयला कॉलेज के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर, डॉ मोनिका उप्पल, फादर निरल पूर्ति के साथ लोयला कॉलेज आफ एजुकेशन के काफी छात्रों, छात्राओं ,IofC के इंद्रजीत सिंह, आरके श्रीवास्तव, बुद्धेश्वर महतो, क्षेत्र की मुखिया श्रीमती सिगो मुर्मू , धन चटानी मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती हरजीत कौर तथा सामाजिक कार्यकर्ता कंचन कुमारी उपस्थित थी।

पशुधन प्रहरी नेटवर्क -जमशेदपुर  22/07/2019

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  Pashu Sakhis play a great role in livestock rearing in Jharkhand's tribal hinterland