राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत मुर्गी पालन योजना- स्वरोजगार का उत्तम विकल्प

0
433

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत मुर्गी पालन योजना- स्वरोजगार का उत्तम विकल्प

*डॉ संजय कुमार मिश्र 1*एवं डॉ बृजेश कुमार त्रिपाठी 2*

  1. उप-निदेशक/सहायक नोडल अधिकारी

राष्ट्रीय पशुधन मिशन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

  1.  उप-निदेशक कुक्कुट,पशुपालन निदेशालय, उत्तर प्रदेश

उपरोक्त योजन्तर्गत मुर्गी पालन में रुचि रखने वाले पशुपालकों के लिए उद्यमिता विकास के बड़े नए अवसर आप के पास है। खुद विकास के साथ साथ आप रोजगार सृजन में सहयोगी बनेंगे।

*प्रत्येक प्रोजेक्ट  की पूंजीगत लागत की  50 % सब्सिडी लाभार्थी को प्रदान की जाएगी l

यदि आपके पास 10000 वर्ग फुट भूमि है तो आप 1000 मुर्गी और 100  मुर्गा पाल सकते हैं। आपको 10000 वर्ग फीट भूमि पर सेड बनाना होगा l

पूरा प्रोजेक्ट 50 लाख रुपए का होगा जिसमें ₹ 5 लाख  आपको मार्जिन मनी लगानी होगी।  45 लाख रुपए आप बैंक ऋण लेंगेl  25 % कार्य  पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा आपको 12.5 लाख रुपये सब्सिडी दी जाएगी। 100% कार्य पूर्ण होने पर अवशेष धनराशि 12.5 लाख रुपये भारत सरकार द्वारा आपको सब्सिडी दी जाएगी l

 

*प्रोजेक्ट की कुल लागत का 10% अंश लाभार्थी द्वारा वहन किया जाएगा और शेष धनराशि का बैंक द्वारा लोन कराया जाएगा l*

अन्य सभी योजनाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप *https://nlm.udyamimitra.in* पर जाकर ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं । आवेदन से पूर्व अपना मोबाइल नंबर पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा l

*आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज*

  • अपनी भूमि के दस्तावेज/ अपनी भूमि कम होने अथवा  न  होने पर रजिस्टर्ड लीज की भूमि के दस्तावेज
  • मुर्गी पालन का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (आनलाइन प्रशिक्षण मान्य नहीं होगा)
  • पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • आधार कार्ड ,पैन कार्ड, बैंक पासबुक,  बैंक का निरस्त चेक
  • मुर्गी पालन करने के स्थान का जियो टैग फोटोग्राफ
  • भूमि का नजरी नक्शा
READ MORE :  राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत सुक़र पालन योजना- स्वरोजगार का उत्तम विकल्प

विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि l

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON