RABIES ELIMINATION SEMINAR IN RANCHI BY JVSA

0
161

आज दिनांक 5 जुलाई 2019 को झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ की ओर से  जिला पशुपालन कार्यालय चुटिया रांची में वन हेल्थ अप्रोच टुवर्ड्स रेबीज एलिमिनेशन एंड चैलेंजिस टू द वेटरनरी प्रोफेशन विषय पर कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एवं प्रवक्ता डॉ एस अब्दुल रहमान, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड पास्ट प्रेसिडेंट कॉमनवेल्थ वेटरनरी एसोसिएशन ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए पशु चिकित्सकों को इसके बारे में विस्तार से बताया एवं पशु चिकित्सकों ने उनके द्वारा बताए गए रेबीज एलिमिनेशन व्याख्यान को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम में लगभग विभिन्न जिलों से सैकड़ों पशु चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के साथ निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान कांके रांची भी उपस्थित थे एवं उनके द्वारा रेबीज वैक्सीन की उपयोगिता को गांव एवं शहर स्तर पर जागरूक करने के लिए पशु चिकित्सकों से आग्रह किया। संघ के अध्यक्ष डॉ विमल कुमार हेंब्रम के निर्देशानुसार कार्यक्रम का संचालन किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ जेनेट भगत एवं डॉ संजय सैमसन टोप्पो ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर पंकज कुमार, डॉ विद्यार्थी , डॉक्टर दीपक ,डॉ अमित कुमार, डॉ श्वेता, डॉ सुरेश, डॉ सुशीला बागे, के साथ jvsa के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। व्याख्यान की समाप्ति पर डॉ मनोज कुमार मनी ने सभी अतिथि एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Please follow and like us:
Follow by Email
Facebook

Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  India’s Traditional Medicine System is a Holistic Science of Life - Prime Minister Narendra Modi