आभार सन्देश एवं पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में पशुचिकत्साको की भागीदारी की प्रमुख झालाकियां

0
312

आभार सन्देश

एवं

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में पशुचिकत्साको की भागीदारी की प्रमुख झालाकियां

 

 

पशुचिकित्सा सेवा संघ के सम्मानित सदस्यों आज लंबे संघर्ष के उपरांत हम सबने अपनी सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल किया है।

सरकार ने अपने कर्मचारियों/पदाधिकारियों के प्रति जिस संवेदनशीलता का परिचय दिया है राज्य के समस्त कर्मचारी/पदाधिकारी इसे आजीवन याद रखेंगे।

 

एनएमओपीएस के प्रदेश मीडिया प्रभारी होने के नाते मैं अपने राज्य के समस्त कर्मचारी/पदाधिकारी साथियों को कहना चाहूंगा कि हेमंत सरकार अपने घोषणापत्र को लागू करने के प्रति इतनी प्रतिबद्धता किसी राजनेता में हमनें शायद ही कभी देखा होगा।

समस्त साथियों की ओर से मै माननीय मुख्यमंत्री जी एवं वर्तमान सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट करता हूं ।*

 

आज पुरानी पेंशन बहाली की सफलता पर हर एक पशुचिकित्सक साथियों को हृदयतल से आभार।

 

आपने जिस जज्बे और जुनून से “पुरानी पेंशन” पाने के लिए सहयोग और मनोबल प्रदान किया था, वो काफी उत्सवर्धक एवं काबिले तारीफ था।मैं आपसबों के इस जज़्बे एवं जुनून को standing heartly salute करता हूँ।

 

आप  सभी के प्रयास से पुरानी पेंशन बहाली की सफलता प्राप्त हुई है!आपसबो ने यह साबित कर दिया कि पशुचिकत्सक भी एकजुट हो सकते हैं।

हमनें मिलकर मजबूत एवं ईमानदारी प्रयास किया!

 

झारखण्ड पश्चिचिकित्सा सेवा संघ के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ विमल हेमरम सर महामंत्री डॉ धर्मरक्षित विद्यार्थी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के लिए मुझे अधिकृत कर जो जिम्मेदारी दी थी उसका मैंने ईमानदारी से दाईयत्व का निर्वाहन किया आगे भी  हमेशा ईमानदारी से भागीदारी निभाता रहूँगा। यहाँ यदि वर्तमान अध्यक्ष डॉ सेमसन संजय टोप्पो जो हमारे आंदोलन के लिए जमशेदपुर तक एवं सहयोगी डॉ जोंसन भेंगरा दिल्ली एवं राज्य के अन्य जिलों में जहाँ जरूरत पडती कदम से कदम मिलाकर साथ रहते इनके अलावे हमारे छोटे भाई डॉ हरे राम जी दिनकर जो जयघोस महासम्मेलन मोहराबादी में अपने साथ करीब 100 पेंशन विहीन साथीयों को लेकर आएं इनका नाम न लूँ तों बेईमानी होंगी उनके जज्बे को सलाम.

READ MORE :  All India Tiger Estimation -2022: Release of the detailed Report

प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जो सहयोगी (डॉ विजय भारती, डॉ विजय डॉ सरोज ठाकुर, डॉ अमित डॉ अजय गुप्ता डॉ सौरभ डॉ विनय डॉ तारिक डॉ सुनील सिंह डॉ संतोष पाल डॉ संतोष रवानी डॉ अमर दीपक तिग्गा आदि ) है उनको भी तहे दिल से आभार!आज दिनांक 1/9/2022 को मंत्रिपरिषद से sop की स्वीकृति हेतु आह्वान पर डॉ नविन आर्या डॉ ललन वैद्य एवं अन्य साथी यहाँ उपस्थित होकर हम सभी का उत्साह वर्धन किया और मनोबल बढ़ाया!

अतः आप सभी प्रबुद्ध पशुचिकित्सा सेवा संघ के सम्मानित सदस्यों खासकर 2006 एवं 2017 बैच के NPS साथियों को एकबार पुनः बारम्बार दिल से आभार व्यक्त करता हूँ और साथ ही साथ सभी पशुचिकित्सा सेवा संघ के सम्मानित सदस्यों से करबद्ध यह अपेक्षा करता हूँ कि पशुचिकित्साको के हित /अधिकार को पाने के लिए इसी प्रकार का जज़्बा एवं जुनून आने वाले समय में भी बनायें रखेंगे और हमें सशरीर के साथ आर्थिक सहयोग प्रदान करते रहेंगे ।*🙏

पुरानी पेंशन बहाली हेतु सरकार की अधिसूचना:-

OPS ORDER

*डॉ शिवानंद कांशी

महामंत्री

झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ सह

प्रांतीय मीडिया प्रभारी

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन, झारखण्ड

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON