लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के सतीश कुमार सुपरिटेडेंट को प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी (A& AO) के पद पर पदोन्नती

0
297

लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के सतीश कुमार सुपरिटेडेंट को प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी (A& AO) के पद पर पदोन्नती

 

लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय में कार्यरत श्री सतीश कुमार सुपरिटेडेंट को प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी (A& AO) के पद पर पदोन्नत किया गया। पदोन्नति के आदेश दिनांक 22-10-2020 को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. हरीश कुमार गुलाटी द्वारा दिए गए। श्री सतीश कुमार की पदोन्नति पर आदरणीय कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह और कुलसचिव डॉ. हरीश कुमार गुलाटी ने बधाई दी और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह भविष्य में और अधिक लगन से विश्वविद्यालय की सेवा करेंगें ।
लुवास गैर शिक्षक संघ के प्रधान श्री दयानन्द सोनी व पूर्व महासचिव श्री ओमप्रकाश ने आदरणीय कुलपति एवं कुलसचिव महोदय का आभार प्रकट किया व श्री सतीश कुमार को पदोन्नति पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ऑडिटर अमित गुर्जर, सहायक रवि नारवारा, सहायक शशी बाला एवं कैशियर हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे ।

 

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  BROOKE INDIA SIGNS MEMORANDUM OF UNDERSTANDING (MoU) WITH ACHARYA NARENDRA DEVA UNIVERSITY OF AGRICULTURE & TECHNOLOGY AYODHYA, UTTAR PRADESH (UP)