प्रदेश के घोड़ो और खच्चरों को विलुप्त होने से बचाये: डॉ. प्रसाद 

0
438

प्रदेश के घोड़ो और खच्चरों को विलुप्त होने से बचाये: डॉ. प्रसाद 

प्रदेश में घोड़े और खच्चरों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, स्थिति यह है की अब राज्य में मात्र बत्तीस हज़ार घोड़े और खच्चर ही बचे है। अगर इसके संरक्षण और संवर्धन के प्रति गंभीरता से कदम नहीं उठाया गया तो यह प्रजाति प्रदेश से विलुप्त हो जाएगी। उक्त बातें बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय, पटना के डीन डॉ, जे.के. प्रसाद ने कही।वेटरनरी इंटर्नशिप के छात्रों के लिए  बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और ब्रूक इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एनिमल वेलफेयर, घोड़े-खच्चरों के प्रबंधन और हैंडलिंग पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में वे बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा की इनके प्रबंधन और बचाव के प्रति विश्वविद्यालय सजग है और समय-समय पर घोड़े और खच्चरों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन करते आ रही है, जल्द ही विश्वविद्यालय में रिमाउंट वेटरनरी कॉर्प्स का गठन किया जायेगा जिससे वेटरनरी के छात्रों को घोड़े के हैंडलिंग, रख-रखाव, पोषण इत्यादि को करीब से समझने और सिखने का मौका मिलेगा साथ ही राज्य के घोड़े और खच्चरों के मालिको के लिए कई कार्यक्रम और परामर्श की बेहतर व्यवस्था की जाएगी जिससे इनके पालन और संवर्धन के प्रति लोग जागरूक हो सके। इस अवसर पर ब्रूक इंडिया की डॉ. सरिता नेगी और विकास सक्सेना ने छात्रों को घोड़े और खच्चरों के प्रबंधन और उनको हेंडल करने की बारीकियों से अवगत कराया। इस मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. रवि रंजन कुमार सिन्हा, डॉ. रमेश कुमार तिवारी, डॉ. अंकेश आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  Withdraw cow research funding: Scientists