भारतीय पशु चिकित्सा संघ के तत्वावधान में भोपाल में आयोजित 13-14 नवम्बर को दो दिवसीय लेडी वेट कन्वेंशन “नारीशक्ति ” 2021 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

0
396

भारतीय पशु चिकित्सा संघ के तत्वावधान में भोपाल में आयोजित 13-14 नवम्बर को दो दिवसीय लेडी वेट कन्वेंशन “नारीशक्ति ” 2021 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

भारतीय पशु चिकित्सा संघ के तत्वावधान में भोपाल में आयोजित 13-14 नवम्बर को दो दिवसीय लेडी वेट कन्वेंशन “नारीशक्ति ” 2021 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,केंद्रीय पशुपालन मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला ,वीसीआई अध्यक्ष डॉ उमेश चन्द्र शर्मा ,पूर्व सांसद डॉ नीतीश भरद्वाज (श्रीकृष्ण के नाम से लोकप्रिय अभिनेता),लेडी विंग की संयोजक डॉ लक्ष्मी श्रीनिवासन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।


इस कार्यक्रम में देशभर से तकरीबन 400 महिला पशु चिकित्सक ,वैज्ञानिक ,उधमी शामिल हुई ।
दो दिवसीय कार्यशाला में बिहार से लेडी विंग की सह संयोजक डॉ शोभा के नेतृत्व में 7 पशुचिकित्सकों ने भाग लिया । कार्यक्रम में डॉ विजय झा (वीसीआई सदस्य) ,डॉ मंजू सिन्हा, डॉ रेणु सिन्हा ,डॉ रानी कुमारी ,डॉ अनिता कुमारी ,डॉ अभिषेक कुमार एवं संघ के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ उदय कुमार शामिल हुए।


दो दिवसीय कार्यशाला में मध्यप्रदेश सरकार की माननीय मंत्री पर्यटन संस्कृति विभाग श्रीमती उषा ठाकुर जी ,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ विष्णुदत्त शर्मा जी ,संगठन मंत्री जनजातीय प्रभाग प्रफुल्ल कांत जी ,कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ,विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ,कई संस्थाओं के वैज्ञानिक शामिल हुए ।


इस कार्यक्रम में जन जन मे श्रीकृष्ण के नाम से लोकप्रिय प्रख्यात अभिनेता डॉ नीतीश भारद्वाज भी शामिल हुए।
देश में पहली बार महिला पशु चिकित्सको का सम्मेलन आयोजित किया गया ,सम्मेलन की मेजबानी भारतीय पशु चिकित्सा मध्यप्रदेश शाखा ने किया ।
दो दिवसीय कार्यशाला में पशु चिकित्सा के विभिन्न आयामो पर चर्चा की गई एवं इस क्षेत्र को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने के विषय पर महत्वपूर्ण कार्ययोजना पेश की गई जिसको सुझाव के रूप में भारत सरकार को पेश किया जाएगा।

READ MORE :  Farmers selling sugarcane as fodder; cows to the rescue from sugar glut distress

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संघ के उपाध्यक्ष डॉ अजित कुमार ,प्रधान महासचिव डॉ विनय कुमार ने बधाई दी ।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON