श्रीमती मेनका संजय गान्धी ने एनिमल वेलफेयर पर प्रकाशित पत्रिका “पशु मित्र” का लोकार्पण किया
चेन्नई /नई दिल्ली;10 मई , 2021: पशुधन प्रहरी
श्रीमती मेनका संजय गांधी, माननीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री,एनिमल वेलफेयर साइंस के लिए समर्पित एक द्वैमासिक हिंदी – अंग्रेजी पत्रिका पाशु मित्र का विमोचन किया। पशु मित्र के लोकार्पण की एक फोटो भेज कर पशु मित्र के प्रधान संपादक , डॉ आर बी चौधरी, पूर्व संपादक – मीडिया हेड और सहायक सचिव – एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया लोकार्पण की सूचना दी। डॉ. चौधरी ने बताया कि पशु मित्र पत्रिका के प्रकाशन का मूल मकसद यह है कि पशु कल्याण के सभी पहलुओं को कवर और लोगों के बीच में पहुंचाना, विशेष रूप से पशुओं की क्रूरता को रोकने और कल्याण के कार्यक्रम को बढ़ावा देने वाले सूचनाओं को प्रकाशित कर बढ़ावा देना , गोशाला विकास से संबंधित मामलों से लेकर पशु कल्याण की वर्तमान गतिविधियों और पशुओं के संरक्षण, संवर्धन और बचाव से संबंधित मुद्दे या वन्यजीव, समुद्री जानवर सहित सभी प्रकार के जीव जंतुओं के बारे में जानकारियां देना मुख्य उद्देश्य है। पशु मित्र प्रकाशन की ओर से यह कहा गया है कि यदि कोई पत्रिका की मुफ्त प्रतिलिपि / उपहार प्रति प्राप्त करना चाहता है तोउसे पत्रिका के प्रधान सम्पादक डॉ. आर बी चौधरी (8610837079/9789859008 ;chaudharyrb.dr@gmail.com) को अपना फोन नंबर तथा पिन कोड सहित पूरा पता उपलब्ध कराना होगा. पशु मित्र पत्रिका पशुधन प्रहरी के प्रधान संपादक डॉ आर के सिंह को अपना एडिटोरियल एडवाइजर के रूप में सम्मानित किया है इसके लिए पशुधन प्रहरी के संपादक मैं आभार व्यक्त किया है.
SMT MANEKA GANDHI, MP & FORMER CENTRAL MINISTER RELEASES ANIMAL WELFARE JOURNAL-“PASHU MITRA”
Chennai/New Delhi; 10th May ,2021: Pashudhan Praharee
Smt. Maneka Sanjay Gandhi, MP and former Central Minister, releases the Pashu Mitra, a bimonthly Hindi – English journal dedicated for the covering of Animal Welfare Science. Editor in Chief , Dr R B Chaudhary, former Editor – Media Head and Assistant Secretary of the Animal Welfare Board of India(AWBI) said that the journal is released by Smt Menaka Sanjay Gandhi at her residence today and a very attractive photo of the release along with animal has sent to the Editor. Dr Chaudhary also stated that Pashu Mitra is determined to covere all the aspects of the animal welfare , particularly information relating to prevention of cruelty and welfare of the animals. Journal will also cover the the matter relating to goshala development, recent advances of animal welfare including issues relating to conservation, preservation and protection of of all kind of animals and even, wildlife and marine animals. He has requested to all the animal lovers to receive a complementary of the journal, then the complete address and phone number to be forwarded to the Chief Editor Dr R B Chaudhary (8610837079/9789859008 ; chaudharyrb.dr@gmail.com) to obtain the copy .
Pashu Mitra has honoured to Dr RK Singh Editor-in-chief Pashudhan Prahari as Editorial Advisor for his outstanding services for the Animal Health Care and Management.