TECHNICAL SEMINAR ON POULTRY IN RANCHI BY IPJA

0
216

आज दिनांक 6 जुलाई को इंडियन पोल्ट्री जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के द्वारा पोल्ट्री पर टेक्निकल सेमिनार का आयोजन रांची के होटल बीएनआर में संपन्न हुआ। इस सेमिनार में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 450 पोल्ट्री फार्मर उपस्थित हुए। इंडियन पोल्ट्री जर्नलिस्ट एसोसिएशन, के इस सेमिनार में पोल्ट्री विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर जो कि मुर्गी पालन से संबंध रखते हैं पर परिचर्चा हुई। डॉ पंकज दास ,झारखंड महिला पोल्ट्री फेडरेशन के सीओ ने झारखंड के पोल्ट्री उद्योग पर प्रकाश विस्तृत रूप से डाला। डॉक्टर आनंद ने मुर्गी में होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला तथा धोपेश्वर द्वारा मुर्गी के बीट तथा इसके वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रस्तुति दिया ,वही डॉक्टर बोरा द्वारा ब्रायलर मुर्गी पालन का उत्तम प्रबंधन के विषय में बताया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत IPJA के प्रेसिडेंट बीएस राणा द्वारा स्वागत भाषण से शुरू हुआ ।इस सेमिनार की मुख्य बात रही की रांची वेटनरी कॉलेज के डीन डॉक्टर एमपी सिन्हा के अलावा डॉक्टर आलोक कुमार पांडे भूत पूर्व निदेशक गव्य विभाग तथा कोलकाता से आए हुए प्रोफेसर डॉ एसके मुखोपाध्याय हेड ऑफ डिपार्टमेंट पोल्ट्री पैथोलॉजी और डॉक्टर सुशील प्रसाद हेड ऑफ डिपार्टमेंट एलपीएम को IPJA द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में झारखंड के मुर्गी पालन उद्योग में अपना अहम भूमिका अदा करने वाले मुर्गी पालकों, व्यवसायियों को IPJA के द्वारा मोमेंटो देकर के सम्मानित किया गया ।सभा का समापन धन्यवाद ज्ञापन देकर शशांक पुरोहित द्वारा किया गया। IPJA के वीपी श्री एमके व्यास ने बताया कि आगामी 17 अगस्त को भुवनेश्वर में पोल्ट्री पर टेक्निकल सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में देश की प्रतिष्ठित है पोल्ट्री उद्योग से संबंधित कंपनियां वि एच ग्रुप , हुवे फार्मा, एबीटीएल ,धोपेश्वर ,नूरेल एनिमल हेल्थ ने अहम भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Follow by Email
Facebook

Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  राष्ट्रीय डेयरी सम्मेलन एवं पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास हरिद्वार द्वारा निर्मित उच्च कोटि के पशु आहार का शुभारंभ