बकरी पालकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव
बकरी पालन से बिहार को उन्नत बनाया जा सकता है क्योंकि बिहार की भूमि और यहां का वातावरण ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी पालन हेतु उपयुक्त है ! ब्लैक बेंगाल ऐसी नस्ल है जिस्का मांस सबसे ज्यादे दाम में बिकता है और अरब देश मे इसकी मुँह मांगी कीमत भी मिलती है अपने लोकल बाजार में भी ब्लैक बेंगाल का माँस 500 रुपये किलो से कहीं कम नहीं है !
बकरी पालन में आपको लागत कम और मुनाफा ज्यादे आता है लेकिन ये बहुत हाईजीन खोजता है ! ब्लैक बेंगाल बकरी आपको एक साल में 4 से 6 बच्चा तक देती है और एक साल के male बच्चे को आप 4 से 6 हज़ार रुपये तक बेचकर भारी मुनाफा कमा सकते हैं !
जब भी आप बकरी पालन शुरू करे निम्न बातों का ध्यान अवश्य रख्खें !
1.जमीन आपके पास इतनी हो कि बकरी हाउसिंग (10 sq. ft ) के अलावा ओपन स्पेस (20 sq. ft) के साथ ग्रेजिंग लैंड भी उपलब्ध हो !
2.याद रहे बकरी पालन स्टॉल फीडिंग में failure हो जाता है कभी भी इस विधि में न पालें बकरी !
3.बकरी ग्रेजिंग नहीं ब्राउज़िंग करती है इसलिए आपका fodder का प्लांटेशन उसी टाइप से हो !
4.बकरी का घर पूर्व पश्चिम दिशा में बनवाएं !
5.बकरी का खाने का कोई टाइम टेबल नही होता है इसलिए हाउसिंग में ओपन स्पेस निश्चित पैरामीटर पर रख्खें !
6.हाउस का ऊँचाई 3 से 5 मीटर तक रख्खें !
7. रूफ nonfire मटेरियल का बनवाएं और बाहर से व्हाइट और नीचे से colour करें !
8. ओपेन स्पेस के बाउंड्री के साथ साथ ग्रेजिंग लैंड के के बाउंडरी पर fodder प्लांटेशन करवाएं !
9. बकरी सुबबूल ,सहजन,झुजनझुना को काफी पसंद करती है आप इसका पेड़ लगवाएं !
10. 25 बकरी पर एक बकरा रख्खें !
11. बकरी खरीदारी सिर्फ vet doctor के supervision में करें !
12.नए फार्म की खरीददारी मार्च और अप्रैल या अक्टूबर नवंबर में करें !
13. खरीददारी और फार्म में introduce करने से पूर्व dewormer और PPR तथा इंटेरोटॉक्सिमिया का टीका जरूर लगवाएं !
14.किसी भी स्थिति में sick बकरी न खरीदें !
15.नए बकरी या बकरा का वजन सही पैरामीटर पर खरीदें
16. स्ट्रेस कंडीशन में कभी भी बकरी को टैगिंग न करें !
आगे की जानकारी अगले पोस्ट में
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
डॉ. सुधाकर ठाकुर
7004287392
9939805979