लखनऊ में जीव जंतु कल्याण पर प्रशिक्षण शिविर, जुलाई में
आयोजित किया जाएगा- गिरीश जे .साह
रिपोर्ट:आर.बी.चौधरी
(विज्ञान लेखक एवं पत्रकार,पूर्व मीडिया हेड एवं संपादक ,एडब्ल्यूबीआई, भारत सरकार)
27 ,जून 2019 ; मुंबई (महाराष्ट्र)
भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं प्रख्यात जीव दया एवं पर्यावरण संरक्षण में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी गई संस्था -“समस्त महाजन” के संस्थापक, गिरीश जे. शाह अमेरिका की यात्रा कर स्वदेश वापस आ गए हैं.अपनी यात्रा का विवरण बताते हुए उन्होंने अवगत कराया कि अमेरिका स्थित जीव दया पर समर्पित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया .भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को भारत की वर्तमान जीव दया एवं पशु कल्याण के क्रियाकलापों तथा आंदोलन के बारे में अवगत कराया.शाह ने महाराष्ट्र,गुजरात एवं राजस्थान के सूखा पीड़ित क्षेत्रों के पशुओं की प्राण रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी और कहा कि इस समय भारत का पशु कल्याण आंदोलन पूरे दुनिया को सीख देने वाला है जिसका लोगों को अनुसरण करना चाहिए.उन्होंने बताया कि जन जागृति पर आधारित जीव जंतु कल्याण का एक प्रशिक्षण शिविर उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के विभिन्न जनपदों से चयनित प्रशिक्षणार्थियों मैं आयोजित किया जाएगा जहां वह उपस्थित पशु प्रेमियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे.
जीव दया के विषय में समर्पित समस्त महाजन संस्था के संस्थापक-मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जे. शाह ने अपने यात्रा का अनुभव बताया और कहा कि अमेरिका जैसे विकसित देशों में जीव दया के कार्यों अत्यधिक समझने की जरूरत है क्योंकि वहां मांस भक्षण की प्रभावी व्यवस्था होने से अतिसघन पशुपालन कार्य करना और कुदरती पशुपालन व्यवस्था से दूर होना उनकी एक मजबूरी रही है जो धीरे- धीरे आज पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहा है जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य एवं चिंतन-मनन से यार सोच लेकर पूरी दिनचर्या और स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.इस परिपेक्ष में उनकी मुलाकात कैलिफोर्निया (अमेरिका) स्थित “जैन सेंटर”के चेयरमैन-बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ मीटिंग हुई जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्याप्त जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण से लेकर जीव दया के मुद्दे पर चर्चा हुई जिसमें जीव दया को पूरे विश्व में प्रचारित करने की रणनीतियों पर भी बात-चीत की गई.
उन्होंने सबसे रोचक कार्यक्रम का हवाला देते हुए बताया कि वह इस यात्रा के दौरान “यूनाइटेड नेशन योगा दिवस” के आयोजन में भी सम्मिलित हुए तथा विश्व भर के सबसे लोकप्रिय संवाद-सूचना माध्यम “गूगल के हेड-ऑफिस भी गए ,जहां पर एक ही कैंपस में 50 हजार से अधिक कर्मचारी एक छत के नीचे काम करते हैं. शाहअन्य कई महत्वपूर्ण दफ्तरों में गए जहां भारत के वैज्ञानिक- तकनीकी विशेषज्ञ काम करते हैं और प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप में जीव दया से जुड़े हुए हैं.उन्होंने कई जीव दया प्रेमियों से मुलाकात की जो टि्वटर,फेस-बुक,ईमेल और व्हाट्सएप से समस्त महाजन के साथ अपना संपर्क बनाए हुए हैं.उन्होंने जीव दया प्रचार-प्रसार पर अगली कार्यवाही की चर्चा करते हुए कहा कि जुलाई माह में जीव जंतु कल्याण पर एक दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षित पशु-प्रेमियों को राष्ट्रीय पशु कल्याण कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले पशु प्रेमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
अपनी यात्रा में “आई-फोन” के कार्यालय से लेकर “एंड्राइड” लॉन्च-ऑफिस,”फेसबुक” हेडक्वार्टर एवं “जेसीके लॉस वेगस” भी भ्रमण किया और सभी से जीव दया के भारतीय आंदोलन में शामिल होने के लिए अनुरोध किया.शाह ने देश भर के समस्त पशु प्रेमियों से आग्रह किया है कि वह समस्त महाजन द्वारा चलाए जा रहे राजस्थान, महाराष्ट्र एवं गुजरात के अकाल ग्रस्त कार्यक्रम में शरीक हो कर पशुओं के जीवन रक्षा में सहयोग करें.इस विषय में अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र: +91-9825129111/8789859008