पशुओं में ‘ यूरेथ्राइटिस रोग ‘
डॉ जयंत भारद्वाज, डॉ अमिता दुबे, डॉ मधु स्वामी, डॉ यामिनी वर्मा
व्याधि विज्ञान विभाग, पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय, जबलपुर ( म . प्र . )
पशुपालक भाइयों की आय का आधार हैं उनके पशु | यदि उनके पशुओं को कोई रोग हो जावे , तो पशुपालकों की स्थिति दयनीय हो जाती है | पशुओं में वृक्क तंत्र से संबंधित कई रोग पाए जाते हैं | इनमें से ही एक रोग है ‘ यूरेथ्राइटिस रोग ‘ | आज हम जानेंगे कि यह रोग क्या है , किसमें होता है , किन कारणों से होता है , कैसे होता है , इसके लक्षण क्या हैं तथा यदि यह रोग हो जाए तो इसका निदान , उपचार एवं रोकथाम कैसे संभव है | आज हम इस रोग से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे |
‘ यूरेथ्राइटिस रोग ‘ क्या है –
मूत्रमार्ग के शोथ को ‘ यूरेथ्राइटिस रोग ‘ कहा जाता है |
किसमें होता है –
यह रोग गाय , भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, घोड़ा, कुत्ता , बिल्ली इत्यादि में हो सकता है |
कारण –
यह रोग जीवाणु , विषाणु, कवक आदि के संक्रमण , संक्रमित केथिटर, एलर्जी, चोट , अश्मरी रोग, शिश्नमुंडच्छद से आरोही संक्रमण , मूत्राशय से अवरोही संक्रमण , योन संक्रमण जैसे कि योनि शोथ इत्यादि कारणों से हो सकता है |
व्याधिजनन –
उपरोक्त किसी भी कारण से जब संक्रमण मूत्र मार्ग तक पहुंचता है , तब ‘ यूरेथ्राइटिस रोग ‘ होता है |
लक्षण –
इस रोग में पेशाब करने के दौरान दर्द , पेशाब में रक्त का आना, पशु का बहुत देर तक धनुषाकार पीठ करके पेशाब करने की स्थिति में रहना , पेशाब करने में कठिनाई , मूत्रमार्ग छिद्र से रक्त का आना, बादली पेशाब , शारीरिक तापमान का बढ़ना इत्यादि लक्षण देखने को मिल सकते हैं |
https://www.pashudhanpraharee.com/tube-cystostomy-and-urethrotomy-in-bulls/
निदान –
इस रोग का निदान लक्षणों के आधार पर , पेशाब की जांच आदि के द्वारा किया जा सकता है |
उपचार –
इस रोग के उपचार हेतु पशु को उचित एंटीबायोटिक देवें | पशु को अम्लीय दवाएं दे सकते हैं | उचित द्रव्य पर्याप्त मात्रा में देवें | साथ में दर्द निवारक दवाएं भी दी जा सकती हैं |
रोकथाम के उपाय –
क ) पशु को स्वच्छ पानी पर्याप्त मात्रा में पीने के लिए उपलब्ध करावें |
ख ) मूत्र प्रणाली व योनि के किसी भी प्रकार के संक्रमण का त्वरित उपचार करावें |
उपर्युक्त बातों का ध्यान रखकर हमारे पशुपालक भाई अपने पशुओं को ‘ यूरेथ्राइटिस रोग ‘ से बचा सकते हैं एवं आनंद के साथ जीवन जी सकते हैं |
https://veteriankey.com/urinary-tract-diseases/