वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को रक्षा मंत्रालय ने नवाजा कर्नल पद की रैंक से नवाजा गया
बीकानेर, 18 जनवरी (हि.स.)।
पशुधन प्रहरी
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो विष्णु शर्मा को रक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर में कर्नल कमांडेंट की रैंक से नवाजा गया है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में राजस्थान से एकमात्र वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विष्णु शर्मा को अवैतनिक कर्नल कमांडेंट नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर, महानिदेशालय, भारत सरकार द्वारा देश के चार विश्वविद्यालयों के ही कुलपतियों का चयन कर्नल कमांडेंट रैंक के लिए किया गया है, जिसमें प्रो विष्णु शर्मा, कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय को भी शामिल किया गया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय की 1 राज आर एण्ड वी स्कवाड्रन एनसीसी इकाई का नाम पूरे देश में छाया हुआ है। इस स्कवाड्रन के घुड़सवार कैडेट्स ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में राज्य का नाम रोशन कर अपनी प्रतिभाओं का परिचय दिया है तथा वर्ष 1986 से राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस, नई दिल्ली की परेड में इसके कैडेट व घुड़सवार शामिल होते रहे हैं।