इंडियन सोसाइटी फॉर वेटरनरी सर्जरी एवं लुवास के ई-गवर्नेंस सैल के तकनीकी सहयोग से श्वास निश्चेतना विधि पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता डॉ. एस. सैंथिल कुमार, सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, वेटरनरी क्लिनिकल काम्प्लेक्स विभाग, वेटरनरी कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान, ओरनाथाडू(तमिलनाडु) रहे। इस वेबिनार को ‘गूगल मीट’ पर संचालित किया गया एवं साथ ही साथ विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज आई.वी.वी.एस. एवं लुवास न्यूज़ पर लाइव प्रसारण भी किया गया। इस वेबिनार में देश के 500 शल्यचिकित्सक, पशुचिकित्सक, पी.जी. स्कॉलर छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
वेबिनार के प्रारम्भ में डॉ. दीपक कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष आई. एस.वी.एस. ने मुख्य वक्ता एवं सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता डॉ. सैन्थिल कुमार ने जुगाली करने वाले पशुओं के श्वास निश्चेतन में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों एवं दवाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया एवं इस तरीकें को अन्य विधियों की तुलना में उत्तम बताया।
लुवास कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह, अधिष्ठाता पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ. दिवाकर प्रकाश शर्मा तथा प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने सभी आयोजकों की अनुशंसा की एवं वेबिनार की सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई दी। डॉ. दीपक कुमार तिवारी एवं डॉ. नीरज अरोड़ा ने तकनीकी समन्वयन तथा डॉ. नीलेश सिधुं एवं श्री साहिल द्वारा वेबिनार संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। वेबिनार के अंत में डॉ. सैन्थिल कुमार व अन्य कार्यकारी सदस्यों एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।