बेहतर पशु प्रबंधन हेतु पशुपालकों द्वारा किए जाने वाले आवश्यक कार्य
डेयरी फ़ार्म में होने वाले सामान्य क्रिया-कलाप जैसे टीकाकरण, सींग हटाना एवं खुर घिसने से भी पशुओं को तनाव होता है हालाँकि ये सब उन्नत डेयरी प्रबंधन हेतु अत्यंत आवश्यक है. ये सभी क्रियाएँ हर रोज नहीं होती परन्तु दीर्घावधि में पशु न केवल रोग-मुक्त रहते हैं अपितु तनाव से भी बच सकते हैं. सींग-रहित पशु आपस में लड़ाई नहीं करते जिससे इन्हें चोट लगने की संभावना नहीं रहती. सींग रहित पशु डेयरी किसानों के लिए भी वरदान हैं क्योंकि इनका रख-रखाव सुरक्षित एवं आसानी से हो जाता है. इसी प्रकार पशुओं के खुर काटने या घिसने से ये आराम से चल-फिर सकते हैं. ये सभी कार्य व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा ही किए जाने चाहिएं. पशुओं को टीकाकरण, सींग-रहित व खुर काटते समय कोई पीड़ा नहीं होने देनी चाहिए. यथासंभव एंटी-बायोटिक व दर्द-निवारक औषधियों का उपयोग करना चाहिए ताकि पशुओं को तनाव से मुक्ति मिल सके. इन बाह्य-कारकों से होने वाली परेशानियों के मुकाबले लाभ कहीं अधिक हैं. पशुओं की बेहतर देखभाल से ही इनके लिए तनाव-मुक्त जीवन सुनिश्चित किया जा सकता है. तनाव-मुक्त पशु मानवता की सेवा अधिक बेहतर ढंग से करने में सक्षम हो सकते हैं. तनाव-रहित पशु का सीधा सम्बन्ध अधिक उत्पादन से होता है. तनाव-रहित पशु बदलते हुए मौसम में स्वयं को आसानी से ढाल सकता है.
बेहतर पशु प्रबंधन हेतु पशुपालकों द्वारा किए जाने वाले आवश्यक कार्य